Saturday, December 14, 2019

डेविड वॉर्नर के 7000 टेस्ट रन, ब्रैडमैन को छोड़ा पीछे December 13, 2019 at 11:44PM

पर्थऑस्ट्रेलिया के अनुभवी सलामी बल्लेबाज ने टेस्ट मैचों में 7000 रन पूरे कर लिए हैं। वॉर्नर ने न्यू जीलैंड के साथ यहां जारी दिन-रात के टेस्ट मैच के तीसरे दिन शनिवार को यह मुकाम हासिल किया। वॉर्नर ने 82वें टेस्ट मैच में यह मुकाम हासिल किया। वह 7000 या उससे अधिक रन बनाने वाले 12वें ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज हैं। () वॉर्नर ने 151 पारियों में सात बार नाबाद रहते हुए 48.65 के औसत से 7000 रन बनाए। उनके नाम 23 शतक और 30 अर्धशतक हैं। वॉर्नर का सर्वोच्च व्यक्तिगत योग नाबाद 335 रन है, जो उन्होंने बीते महीने पाकिस्तान के खिलाफ बनाए थे। रिकी पॉन्टिंग ने 168 टेस्ट मैचों में आस्ट्रेलिया के लिए सबसे अधिक 13, 378 रन बनाए हैं। इसके बाद एलन बार्डर (11,174) और स्टीव वॉ (10,927) का स्थान है। से निकले आगेटेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने के मामले में डेविड वॉर्नर ने महान डॉन ब्रैडमैन को पीछे छोड़ दिया है। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने 52 टेस्ट खेलकर 6996 बनाए थे, जबकि वॉर्नर के नाम 7000 से अधिक रन हो गए हैं। (आईएएनएस के इनपुट के साथ)

No comments:

Post a Comment