Thursday, December 12, 2019

टॉप-10 बल्लेबाजों में 3 भारतीय; राहुल छठे स्थान पर पहुंचे, कोहली को पांच पायदान का फायदा December 12, 2019 at 02:51PM

खेल डेस्क. वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज में अच्छी बल्लेबाजी का भारतीय कप्तान विराट कोहली को फायदा पहुंचा है। वह ताजा जारी टी-20रैंकिंग में टॉप-10 बल्लेबाजों में शामिल हो गए हैं।कोहली पांच स्थान की छलांग लगाकर दसवें पायदान पर पहुंच गए हैं। उनके 685 पॉइंट हैं। वहीं लोकेश राहुल को तीन स्थान का फायदा हुआ है। वह 734 पॉइंट के साथ छठे स्थानपर हैं।

पाकिस्तान के बाबरआजम879 अंक के साथ पहले पायदान पर हैं।दूसरे स्थान पर 810 अंक के साथ ऑस्ट्रेलिया के एरॉन फिंच जबकि इंग्लैंड के डेविड मलान782 पॉइंट के साथ तीसरे नंबर पर हैं। रोहित शर्मा को एक स्थान का नुकसान उठाना पड़ा है। वह 9वें स्थान पर आ गए हैं।

टी-20 में टॉप-10 बल्लेबाज
रैंक खिलाड़ी रेटिंग पॉइंट
1 बाबर आजम (पाकिस्तान) 879
2 एरॉन फिंच (ऑस्ट्रेलिया) 810
3 डेविड मलान (इंग्लैंड) 782
4 कॉलिन मुनरो (न्यूजीलैंड) 780
5 ग्लेन मैक्सवेल (ऑस्ट्रेलिया) 766
6 लोकेश राहुल (भारत) 734
7 एविन लुइस (वेस्टइंडीज) 699
8 हजरतउल्लाह ज़जाई (अफगानिस्तान) 692
9 रोहित शर्मा (भारत) 686
10 विराट कोहली (भारत) 685

कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 मैचों की टी-20 सीरीज में 183 रन बनाए

भारतीय कप्तान ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 183 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने दो अर्धशतक भी जमाए। कोहलीने सीरीज के आखिरी मैच में 29 गेंद पर 70 रन तो दूसरे में 50 गेंद पर 94 रन की पारी खेली थी। वहीं राहुल ने तीन मैचों में 164 रन बनाए। पहले टी-20 में उन्होंने 62 रन तो आखिरी मैच में 56 गेंद पर 91 रन बनाए। कोहली के लिए यह साल शानदार रहा है। वह पहले से ही वनडे और टेस्ट में नंबर-1 बल्लेबाज हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी टी-20 में 70 रन की पारी खेली

No comments:

Post a Comment