Thursday, December 12, 2019

बीसीसीआई सीएफओ के बाद एनसीए सीओओ का भी इस्तीफा December 12, 2019 at 02:55PM

नई दिल्लीभारतीय क्रिकेट बोर्ड के वित्त प्रमुख संतोष रांगणेकर के बाद अब राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के मुख्य परिचालन अधिकारी ने भी पद से इस्तीफा दे दिया है। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि का नया सीओओ होगा या एनसीए का पुराना उपसमिति वाला ढांचा फिर शुरू किया जाएगा। उच्चतम न्यायालय द्वारा नियुक्त प्रशासकों की समिति के दौर में वह व्यवस्था बंद कर दी गई थी। घोष ने संपर्क करने पर कहा, ‘मैं इस मसले पर टिप्पणी नहीं करना चाहता।’ घोष ने अपना इस्तीफा सीईओ राहुल जोहरी को भेज दिया है। बोर्ड के एक आला अधिकारी ने कहा, ‘घोष ने इस्तीफा दे दिया है और राहुल को ईमेल कर दिया है।उन्होंने निजी कारणों से पद छोड़ा है। उन पर कोई दबाव नहीं था और यह व्यक्तिगत फैसला है।’ क्रिकेट प्रशासन को लेकर उनकी जानकारी का अभाव इसका अहम कारण माना जा रहा है। इसके अलावा ‘ अनुभव’ हासिल करने के लिए उनके ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी सवाल उठे थे।

No comments:

Post a Comment