Wednesday, November 3, 2021

कन्फर्म! राहुल द्रविड़ बने टीम इंडिया के हेड कोच, रवि शास्त्री की जगह लेंगे November 03, 2021 at 05:20AM

नई दिल्ली सीनियर पुरुष क्रिकेट टीम के मुख्य कोच होंगे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने बुधवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इस बात की घोषणा की। इसके साथ ही भारतीय टीम के हेड कोच को लेकर चल रही तमाम कायसों पर विराम लग गया है। बोर्ड ने पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) को टीम इंडिया () का हेड कोच बनाए जाने की घोषणा की। इस तरह से रवि शास्त्री का युग खत्म हो जाएगा और द्रविड़ उन्हें रिप्लेस करेंगे। वह 2023 तक टीम कोच बने रहेंगे। राहुल को महिला क्रिकेट टीम की पूर्व विकेटकीपर सुलक्षणा नाइक और पूर्व तेज गेंदबाज रुद्र प्रताप सिंह की क्रिकेट सलाहकार समिति ने बुधवार को सर्वसम्मति से मुख्य कोच नियुक्त किया। भारत के पूर्व कप्तान न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी घरेलू सीरीज से कार्यभार संभालेंगे। बता दें कि भारतीय टीम के मौजूदा हेड कोच रवि शास्त्री का आईसीसी टी 20 विश्व कप के बाद समाप्त हो रहा है। बोर्ड शास्त्री की तारीफ करते हुए लिखा कि उनके नेतृत्व में भारतीय क्रिकेट टीम ने देश और विदेश दोनों जगह दमदार प्रदर्शन किया। भारत टेस्ट प्रारूप में टॉप पर पहुंचा और इंग्लैंड में खेले गए विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप-2021 के फाइनल में जगह बनाई थी। उनकी कोचिंग में भारत ऑस्ट्रेलिया (2018-19) में टेस्ट सीरीज जीतने वाली पहली एशियाई टीम बन गई, जबकि इसके बाद 2020-21 में एक और सीरीज जीती। भारत द्विपक्षीय श्रृंखला में सभी 5 T20I जीतने वाली पहली टीम भी थी जब उसने न्यूजीलैंड को 5-0 से हराया था। इसके अलावा भारत ने घर पर अपनी सभी सात टेस्ट सीरीजें जीतीं। गांगुली बोले- टीम इंडिया को ऊंचाइयों पर ले जाएंगे द्रविड़ दूसरी ओर, बोर्ड के प्रमुख सौरभ गांगुली ने राहुल की नियुक्ति का स्वागत किया है। उन्होंने कहा- BCCI राहुल द्रविड़ का भारत की वरिष्ठ पुरुष टीम के मुख्य कोच के रूप में स्वागत करता है। राहुल का खेल करियर शानदार रहा है और वह इस खेल के महान खिलाड़ियों में से एक हैं। उन्होंने विशिष्ट रूप से राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) के प्रमुख के रूप में भारतीय क्रिकेट की सेवा की है। एनसीए में राहुल के प्रयास ने कई युवा क्रिकेट प्रतिभाओं का पोषण किया है जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का प्रतिनिधित्व किया है। मुझे उम्मीद है कि उनका नया कार्यकाल भारतीय क्रिकेट को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा। IPL फाइनल के दिन ही हो गया था तय! दुबई में बीसीसीआई अध्यक्ष सौरभ गांगुली और सचिव जय शाह ने द्रविड़ ( Meeting With Sourav Ganguly And Jay Shah) के साथ बैठक की थी और उन्हें यूएई में टी 20 विश्व कप के बाद भारतीय टीम का कोच बनने के लिए राजी किया था। हमारे सहयागी अखबार 'टाइम्स ऑफ इंडिया' ने आईपीएल-2021 के फाइनल के दिन ही इस बात की पुष्टि कर दी थी।

No comments:

Post a Comment