Wednesday, November 3, 2021

4,4,4,4,4 स्कॉटलैंड का गुमनाम बल्लेबाज, जिसने तूफानी कीवी बोलर की धज्जियां उड़ा दी November 03, 2021 at 04:57AM

दुबई यूएई में जारी वर्ल्ड टी-20 में बुधवार रात भले ही स्कॉटलैंड हार गया, लेकिन उसने न्यूजीलैंड के माथे पर पसीने भी ला दिए। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में न्यूजीलैंड ने टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 172 रन बनाए। विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए स्कॉटलैंड ने शानदार बल्लेबाजी की। मगर जीत से 16 रन दूर रह गई। इस रनचेज में वैसे तो कई स्कॉटिश बल्लेबाजों ने प्रभावित किया, लेकिन महफिल तो मैथ्यू क्रॉस लूट ले गए। बात छठे यानी पावरप्ले के आखिरी ओवर की है। पांच ओवर में एक विकेट के नुकसान पर स्कोर सिर्फ 28 रन ही था। कप्तान केन ने गेंदबाजी पर तूफानी पेसर एडम मिलने को लगाया। स्कोरबोर्ड को गति देने की जरूरत थी। स्ट्राइक पर मौजूद विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू क्रॉस ने लगातार पांच गेंद में पांच गेंद ठोक दिए। पहली बाउंड्री स्क्वैयर लेग, दूसरी फाइन लेग, तीसरी कवर, चौथी कवर के ऊपर से और पांचवी गली की ओर मारी। मगर छह गेंद में लगातार छह चौका नहीं लगा पाए। आखिरी गेंद पर वह चूक गए। इस तेजतर्रार पारी के बाद अगले कुछ ओवर मैथ्यू क्रॉस का बल्ला खामोश ही रहा। वह 29 गेंद में 27 रन बनाकर टीम साउदी का शिकार हुए। स्कॉटलैंड की टीम 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 156 रन ही बना सकी। टीम की ओर से माइकल लीस्क (42) ने सबसे ज्यादा रन बनाए। न्यूजीलैंड की ओर से ट्रेंट बोल्ट और ईश सोढ़ी को दो-दो सफलताएं मिली। वहीं, टिम साउदी को एक विकेट मिला। इससे पहले, बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड टीम की शुरूआत संतोषजनक रही। टीम ने पावरप्ले में ही अपने 2 महत्वपूर्ण विकेट खोकर 52 रन बनाए। गप्टिल छह चौके और सात छक्कों की मदद से 57 गेंदों में 93 रन बनाकर शतक से चूक गए। इसके बाद जेम्स नीशम (10) और मिशेल सेंटनेर (2) रनों के कारण न्यूजीलैंड का स्कोर 172 रनों तक पहुंच पाया। स्कॉटलैंड की ओर से सफयान शरीफ और ब्रैडली व्हील ने दो-दो विकेट चटकाए।

No comments:

Post a Comment