Wednesday, November 3, 2021

Video: जब गेंद लेकर भागने लगी पाकिस्तानी महिला फैन, खूब मिन्नतों के बाद किया वापस November 03, 2021 at 02:32AM

नई दिल्ली पाकिस्तान ने नामीबिया को 45 रन से हराकर आईसीसी टी20 विश्व 2021 (ICC T20 World Cup 2021) के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) और विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) के बीच पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी के दम पर पाक मौजूदा विश्व कप में जीत का चौका लगाया। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 2 विकेट पर 189 रन बनाए। जवाब में नामीबिया की टीम 5 विकेट पर 144 रन ही बना सकी। मौजूदा विश्व कप में पाक टीम ने अभी तक शानदार खेल दिखाया है। इस मैच में उस समय एक अजीब वाकया देखने को मिला जब महिला फैंस से गेंद लेने के लिए सिक्योरिटी ऑफिशियल्स को काफी जद्दोजहद करनी पड़ी। नामीबिया की पारी का 20वां और आखिरी ओवर पाकिस्तान के युवा तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी डालने आए। दूसरी गेंद पर डेविड वीस () ने शानदार छक्का जड़ दिया। गेंद फैमिली पॉड एरिया में जाकर गिरी। जहां एक महिला फैन ने गेंद का उठाया और उसे देने से इनकार कर दिया। इसके बाद सिक्योरिटी ऑफिशियल्स ने महिला से गेंद देने की आग्रह की जिसके बाद उस महिला ने गेंद दिया। इस पूरे वाकये का वीडियो आईसीसी ने अपने ऑफिशियल इंस्टग्राम हैंडल पर अपलोड किया है जो फैंस को खूब रास आ रहा है। फैंस कॉमेंट बॉक्स में खूब कॉमेंट कर रहे हैं। पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने मंगलवार को नामीबिया (Pakistan vs Namibia T20 World Cup) के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप 2021 में जीत के बाद उनकी टीम के ड्रेसिंग रूम में जाकर अच्छे खेल की बधाई दी। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो साझा किया गया है जिसमें उसके क्रिकेटर और टीम अधिकारी नामीबियाई टीम के ड्रेसिंग रूम में गए और उनकी टीम के खेल और प्रतिस्पर्धा की तारीफ की। टीम के खिलाड़ी शाहीन शाह अफरीदी, मोहम्मद हफीज, हसन अली, फखर जमां और शादाब खान और अन्य खिलाड़ी भी नामीबिया के ड्रेसिंग रूम में गए थे। टीम अधिकारियों और खिलाड़ियों ने नामीबिया के खिलाड़ियों को उनके प्रदर्शन के लिए बधाई दी।

No comments:

Post a Comment