Wednesday, November 3, 2021

New Zealand vs Scotland: न्यूजीलैंड बनाम स्कॉटलैंड, क्या उलटफेर कर पाएगा स्कॉटलैंड November 02, 2021 at 11:51PM

दुबई स्कॉटलैंड की टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। स्कॉटिश टीम को अपने पहले दोनों मैचों में हार का सामना करना पड़ा। उसे अफगानिस्तान और नामीबिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा। कीवी टीम को 36 के स्कोर पर लगे 2 झटके, मिशेल के बाद विलियमसन भी आउट न्यूजीलैंड ने 5 गेंद के भीतर दो विकेट गंवा दिए। पारी के पांचवें ओवर की पहली गेंद पर सफयान शरीफ ने ओपनर डेरिल मिशेल को एलबीडब्ल्यू आउट किया। मिशेल 11 गेंदों पर 13 रन ही बना सके। इस दौरान उन्होंने एक चौका लगाया। इसी ओवर में शरीफ ने पांचवीं गेंद पर कप्तान केन विलियमसन को भी चलता कर दिया। विलियमसन खाता भी नहीं खोल सके। इस तरह न्यूजीलैंड ने 36 के स्कोर पर 2 विकेट गंवा दिए। न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने कहा कि वह भी पहले गेंदबाजी ही करना चाहते थे। उन्होंने कहा कि यह अच्छा विकेट लग रहा है तो यह जरूरी है कि हम अपनी भूमिका अच्छे से निभाएं। कीवी टीम ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है। उसने भारत के खिलाफ हुए मैच की टीम को ही उतारा है। विलियमसन ने कहा कि उनकी टीम में कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो अलग-अलग भूमिकाएं निभा सकते हैं। न्यूजीलैंड प्लेइंग इलेवन मार्टिन गप्टिल, डेरेल मिशेल, केन विलियमसन (कप्तान), डेवन कॉन्वे (विकेटकीपर), जेम्स नीशम, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सैंटनर, एडम मिल्ने, टिम साउदी, ईश सोढ़ी, ट्रेंट बोल्ट। स्कॉटलैंड जॉर्ज मन्से, काइल कोइत्जर (कप्तान), मैथ्यू क्रॉस (विकेटकीपर), रिची बैरिंग्टन, कैलम मैकलॉड, माइकल लीस्क, क्रिस ग्रीव्स, मार्क वॉट, साफयान शरीफ, एलेस्टर इवन्स, ब्रेडली वील।

No comments:

Post a Comment