Sunday, October 17, 2021

World T20 के पहले ही दिन उलटफेर, स्कॉटलैंड ने अपने से बेहद मजबूत बांग्लादेश को 6 रन से हराया October 17, 2021 at 08:00AM

अल अमेरात (ओमान) स्कॉटलैंड क्रिकेट टीम ने आईसीसी टी20 विश्व कप ( Qualifier) क्वालिफायर मैच के पहले दिन ही बांग्लादेश (Scotland vs Bangladesh) को हराकर बड़ा उलटफेर किया। रविवार को खेले गए ग्रुप बी के दूसरे मैच में स्कॉटलैंड ने बांग्लादेश को 6 रन से पराजित कर धमाकेदार शुरुआत की। इस जीत से स्कॉटलैंड को पूरे 2 अंक हासिल हुए। स्कॉटलैंड की ओर से रखे गए 141 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 134 रन ही बना सकी। दबाव से उबर नहीं पाया बांग्लादेश स्कॉटलैंड के तेज गेंदबाजों ने बेहद कसी हुई गेंदबाजी की और दोनों सलामी बल्लेबाजों सौम्य सरकार (पांच) और लिट्टन दास (पांच) के विकेट लेकर बांग्लादेश को दबाव में ला दिया जिससे वह आखिर तक नहीं उबर पाया। पावरप्ले में 2 विकेट पर 25 रन बनाए आलम यह था कि पावरप्ले में बांग्लादेश दो विकेट पर 25 रन तक ही पहुंच पाया। बांग्लादेश के दो सबसे अनुभवी खिलाड़ी रहीम और शाकिब ने पारी संवारने का बीड़ा उठाया। इन दोनों ने 47 रन की साझेदारी की लेकिन इसके लिए 46 गेंदें खर्च की जिससे टीम पर दबाव बढ़ा। रहीम ने नौवें ओवर में माइकल लीस्क पर लगातार दो छक्के लगाकर स्कोर 50 रन तक पहुंचाया, लेकिन ग्रीव्स ने गेंद थामते ही कमाल दिखाया और इन दोनों को आउट करके बांग्लादेश को बैकफुट पर भेज दिया। ग्रीव्स की पहली गेंद पर कैलम मैकलॉयड ने दौड़ लगाकर शाकिब का खूबसूरत कैच लपका। इस लेग स्पिनर ने अगले ओवर में रहीम को गुगली पर बोल्ड किया। उन्हें अफीफ हुसैन (12 गेंदों पर 18) का विकेट भी मिल जाता लेकिन माइकल क्रास ने उनका कैच छोड़ दिया। कप्तान महमूदुल्लाह और मेहदी हार का अंतर ही कम कर पाए बाएं हाथ के स्पिनर वाट ने उन्हें देर तक नहीं टिकने दिया। कप्तान महमुदुल्लाह (23) और मेहदी हसन (नाबाद 13) हार का अंतर ही कम कर पाए। स्कॉटलैंड की ओर से ब्रेडली व्हील ने सबसे अधिक 3 विकेट चटकाए जबकि क्रिस ग्रीव्स के खाते में दो विके गए। जोश डेवे और मार्क वेट ने एक एक शिकार किया। स्कॉटलैंड ने 9 विकेट पर 140 रन बनाए थे इससे पहले अपना दूसरा मैच खेल रहे क्रिस ग्रीव्स की तूफानी पारी से स्कॉटलैंड ने बीच में आठ रन के अंदर पांच विकेट गंवाने के मुश्किल दौर से उबरकर 9 विकेट पर 140 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया। एक समय स्कॉटलैंड की टीम 53 रन पर 6 विकेट गंवा चुकी थी टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए सलामी बल्लेबाज जॉर्ज मुंशे के 29 रन के बावजूद स्कॉटलैंड एक समय छह विकेट पर 53 रन बनाकर संघर्ष कर रहा था लेकिन ग्रीव्स (28 गेंदों पर 45 रन, चार चौके, दो छक्के) ने मार्क वाट (17 गेंदों पर 22 रन) के साथ 51 रन की साझेदारी की। मेहदी हसन ने 3 विकेट चटकाए बांग्लादेश की तरफ से स्पिनर मेहदी हसन ने 19 रन देकर तीन जबकि शाकिब अल हसन (17 रन देकर दो) और तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान (32 रन देकर दो) ने दो-दो विकेट लिए। बांग्लादेशी स्पिनर्स के सामने स्कॉटलैंड का टॉप ऑर्डर बिखर गया बांग्लादेश के अनुभवी स्पिनरों के सामने स्कॉटलैंड का शीर्ष और मध्यक्रम बिखर गया। तेज गेंदबाज मोहम्मद सैफुद्दीन ने कप्तान काइल कोएत्जर को बोल्ड करके पहला विकेट दिलाया। मुंशे ने इसके बाद कुछ आकर्षक शॉट लगाए जिसमें तास्किन अहमद और मुस्ताफिजुर पर लगाये गए छक्के शामिल हैं। स्कॉटलैंड का स्कोर पावरप्ले तक स्कोर एक विकेट पर 39 रन था और वह अच्छी स्थिति में दिख रहा था लेकिन इसके बाद स्पिनरों ने गेंद संभाली और फिर पूरी कहानी बदल गई। स्कॉटलैंड ने आठ रन के अंदर पांच विकेट गंवा दिए। शाकिब ने दबाव बनाया तो मेहदी ने अपने पहले ओवर में ही मैथ्यू क्रास (11) को एलबीडब्ल्यू आउट करने के बाद मंजी को बोल्ड कर दिया। शाकिब ने इसके बाद रिची बैरिंगटन (दो) और माइकल लीस्क (शून्य) को आउट करके स्कॉटलैंड का मध्यक्रम झकझोर दिया जबकि मेहदी ने अनुभवी कैलम मैकलॉयड (14 गेंदों पर पांच रन) की संघर्षपूर्ण पारी का अंत किया। शाकिब ने टी20 इंटरनैशनल में सबसे अधिके विकेट का रेकॉर्ड बनाया शाकिब ने लीस्क का विकेट लेकर टी20 अंतरराष्ट्रीय में सर्वाधिक विकेट लेने का लसिथ मलिंगा (107) का रेकॉर्ड अपने नाम किया। ग्रीव्स ने हालांकि स्पिनरों को खुद पर हावी नहीं होने दिया। मेहदी पर रिवर्स स्वीप से लगाया गया उनका छक्का दर्शनीय था। तस्किन अहमद ने वाट के साथ उनकी अर्धशतकीय साझेदारी समाप्त की लेकिन ग्रीव्स ने अगली तीन गेंदों पर दो चौके और एक छक्का लगाया। मुस्ताफिजुर ने पारी के आखिरी ओवर में उन्हें डीप स्क्वायर लेग पर कैच कराया।

No comments:

Post a Comment