Sunday, October 17, 2021

सिर्फ प्रैक्टिस मैच समझकर इंग्लैंड के खिलाफ नहीं उतरने वाली टीम इंडिया, बहुत कुछ होने वाला है तय October 17, 2021 at 02:23AM

नई दिल्ली विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम और इयोन मोर्गन की अगुआई वाली इंग्लैंड () की टीम आईसीसी के वॉर्मअप मैच में सोमवार (18 अक्टूबर) को आमने सामने होंगी। आंकड़ों में भारत का पलड़ा भारी है। दोनों टीमें आईसीसी टी20 रैंकिंग में टॉप 8 में होने की वजह से पहले ही सुपर 12 राउंड के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं। सुपर 12 राउंड की शुरुआत 23 अक्टूर से होगी। इस दिन इंग्लैंड मौजूदा चैंपियन विंडीज से भिड़ेगा जबकि भारतीय टीम टी20 विश्व कप 2021 (ICC ) में अपने अभियान की शुरुआत चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ 24 अक्टूबर को करेगी। नॉकआउट में दोनों टीमों फिर हो सकती हैं आमने सामने इससे पहले भारत और इंग्लैंड की टीमें प्रैक्टिस मैच के जरिए अपनी तैयारियों को आकलन करेंगी। दोनों टीमों को सुपर 12 में अलग अलग ग्रुप में रखा गया है। यदि दोनों नॉकआउट में पहुंचने में सफल रहती हैं तो फिर से दोनों का आमना सामना हो सकता है। भारत को पाकिस्तान के साथ ग्रुप बी में रखा गया है भारत को सुपर 12 राउंड ग्रुब बी में पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के साथ रखा गया है जबकि इंग्लैंड को सुपर 12 ग्रुप ए में साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और विंडीज के साथ जगह दी गई है। क्वालीफाइंग राउंड से दो टीमें सुपर 12 ग्रुप को ज्वाइन करेंगी। स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा प्रसारण भारत और इंग्लैंड के बीच वॉर्मअप मुकाबला दुबई में खेला जाएगा। इसका लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा जबकि लाइव स्ट्रीमिंग आप डिज्नी हॉटस्टार पर देख सकते हैं। मुकाबला शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। फरवरी-मार्च 2021 में भिड़ी थीं भारत और इंग्लैंड की टीमें भारत और इंग्लैंड की टीमें इस साल फरवरी-मार्च में आमने सामने हुई थीं। इंग्लैंड की टीम भारत दौरे पर 4 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी20 मैच खेलने आई थी। भारतीय टीम ने घरेलू सीरीज में मेहमान इंग्लैंड को टी20 सीरीज में 3-2 से पटखनी दी थी। इस सीरीज में सभी मैच एक ही वेन्यू पर खेले गए थे। कोविड-19 प्रोटोकोल के के तहत सभी मुकाबले अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आयोजित हुए थे। 19 में से 10 में टीम इंडिया ने मारी बाजी भारत और इंग्लैंड की टीमें अभी तक टी20 में कुल 19 बार भिड़ी हैं। 10 मैचों में टीम इंडिया ने जबकि 9 में इंग्लैंड ने जीत दर्ज की है। दोनों टीमों की टी20 में पहली मुलाकात डरबन में 2007 आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में हुई थी। इस मैच को भारत ने 18 रन से जीता था। इसी मुकाबले में भारतीय स्टार ऑलराउंडर युवराज सिंह ने पेसर स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में 6 छक्के लगाए थे। टी20 वर्ल्ड कप में भारत और इंग्लैंड कब कब हुए आमने सामने टी20 वर्ल्ड कप में भारत और इंग्लैंड की टीमें तीन बार आमने सामने हुई हैं। टीम इंडिया ने 3 जबकि इंग्लैंड ने एक मैच में जीत दर्ज की है। 2007 वर्ल्ड कप के बाद दोनों टीमें साल 2009 टी20 वर्ल्ड कप में टकराई थीं जहां इंग्लैंड ने 3 रन से भारत को हराया था। इसके बाद भारत ने 2012 टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड को 90 रन से रौंदा था। इस मैच में हरभजन सिंह को मैन ऑफ द मैच चुना गया था। स्क्वॉड भारत : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप कप्तान) , रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, राहुल चाहर, वरुण चक्रवर्ती, रविंद्र जडेजा, ईशान किशन (विकेटकीपर), भुवनेश्वर कुमार, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, केएल राहुल, हार्दिक पंडया, मोहम्मद शमी, सूर्यकुमार यादव। स्टैंडबाय : दीपक चाहर, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल। इंग्लैंड : इयोन मोर्गन (कप्तान), जोस बटलर (उप कप्तान, विकेटकीपर), मोईन अली, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), सैम बिलिंग्स (विकेटकीपर), टॉम करन, क्रिस जॉर्डन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, टाइमल मिल्स, आदिल राशिद, जेसन रॉय, डेविड विले, क्रिस वोक्स, मार्क वुड। स्टैंडबाय: रीक टॉप्ले, लियाम डॉसन और जेम्स विंस।

No comments:

Post a Comment