Sunday, October 17, 2021

खून बहाने वाले से क्यों खेले क्रिकेट... World T20 से पहले देश में पाकिस्तान के खिलाफ गुस्से का माहौल October 17, 2021 at 04:08AM

नई दिल्लीवैसे तो भारत, पाकिस्तान से अपने सभी तरह के क्रिकेट रिश्ते पहले ही तोड़ चुका है, लेकिन वर्ल्ड क्रिकेट का लिहाज करते हुए आईसीसी टूर्नामेंट में बीसीसीआई अपने आतंक परस्त पड़ोसी मुल्क से मैच खेल लेता है। मगर अब एकबार फिर पाकिस्तान के बहिष्कार की मांग तेज हो चुकी है। दरअसल, बीते दिनों जम्मू कश्मीर में पाकिस्तान की ओर से आए आतंकवादियों ने नापाक हरकत को अंजाम दिया, जिसमें नौ भारतीय जवान शहीद हो गए। इसके बाद देशभर में रोष का माहौल है। शहीदों के परिजन पाकिस्तान से बदला लेने की बात कर रहे हैं तो सोशल मीडिया पर टोटल बैन की मुहिम छिड़ी है। फैंस अपील कर रहे हैं कि भारत वर्ल्ड टी-20 में होने वाले अपने पहले मैच में पाकिस्तानी टीम के खिलाफ खेलने से इनकार कर दे। ट्विटर पर #ban_pak_cricket (बैन_पाक_क्रिकेट) ट्रेंड हो रहा है। इस हमले में शहीद होने वालों में पंजाब के जिला गुरदासपुर के सिरहा में चल्हा निवासी मनदीप सिंह, कपूरथला जिला के माना तलवंडी निवासी सूबेदार जसविंदर सिंह, यूपी के शाहजहांपुर जिला के बंडा थाना क्षेत्र के अख्त्यारपुर निवासी सारज सिंह, रोपड़ जिला के पंचरंदा गांव निवासी सिपाही गज्जन सिंह और केरल के कोल्लम जिला के कुडवट्टूर पोस्ट के ओडनवट्टम गांव निवासी वैसाख एच हैं। रविवार देर शाम भी जम्मू-कश्मीर में कुलगाम के वानपोह इलाके में गैर स्थानीय मजदूरों पर आतंकियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी। इस आतंकी घटना में 2 गैर स्थानीय लोगों की मौत हो गई और 1 घायल हो गया। पुलिस और सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है। दूसरी ओर कुछ फैन पूरे मामले में मजे लेने का भी कोई मौका नहीं छोड़ रहे।

No comments:

Post a Comment