Sunday, October 17, 2021

भारतीय बॉक्सर नीरज गोयत ने कांगो के मुक्केबाज के खिलाफ जड़ा 'नॉकआउट' पंच October 16, 2021 at 11:07PM

दुबई भारतीय पेशेवर मुक्केबाज नीरज गोयत ने ‘सुपर बॉक्सिंग लीग’ की ‘क्रिप्टो फाइट नाइट’ में कांगो के बेबे रिको त्शिबांगु के खिलाफ नॉकआउट जीत दर्ज की। ब्रिटेन के दिग्गज पेशेवर मुक्केबाज आमिर खान समर्थित इस प्रतियोगिता में शनिवार रात को गोयत ने अपने मुकाबले के तीसरे दौर में ही जीत दर्ज कर ली। इस जीत से वेल्टरवेट (63-67 किग्रा भारवर्ग) में पिछले तीन साल से नीरज के अजेय रहने का क्रम जारी है। गोयत ने इस जीत के बाद एक बार फिर से आमिर खान को मुकाबले के लिए चुनौती दी। पाकिस्तानी मूल के आमिर से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कोई साफ जवाब नहीं दिया। ओलिंपिक पदक विजेता आमिर ने कहा, ' मीडिया और प्रशंसकों में इसकी चर्चा हो रही है। जब ऐसा होगा तो उनके लिए निश्चित रूप से रोमांचक होगा क्योंकि उनके अनुसार यह सबसे अधिक दिलचस्प मुकाबला होगा।' इस ‘फाइट नाइट’ का आयोजन सुपर बॉक्सिंग लीग (एसबीएल) द्वारा विश्व मुक्केबाजी परिषद (डब्ल्यूबीसी) के साथ मिलकर किया जा रहा है। टूर्नामेंट के अगले सत्र की मेजबानी 2022 में भारत में होने को तैयार है जिसमें आमिर खान और नीरज गोयत के बीच मुकाबला होगा। एसबीएल के चेयरमैन और दो बार के विश्व चैम्पियन तथा ओलिंपिक रजत पदक विजेता खान ने ‘फाइट नाइट’ के आयोजन के प्रति उत्साह व्यक्त किया और कहा कि एसबीएल इतिहास बना रही है जो क्रिप्टो समुदाय के साथ भागीदारी करने वाली पहली प्रोमोशन संस्था है।

No comments:

Post a Comment