Friday, October 15, 2021

दिनेश कार्तिक ने फाफ डु प्लेसिस को दिया जीवनदान, पड़ गया बहुत भारी! October 15, 2021 at 06:21AM

दिनेश कार्तिक यूं तो शानदार विकेटकीपर हैं। उनके पास विकेट के पीछे लंबा अनुभव है। लेकिन इंडियन प्रीमियर लीग 2021 के फाइनल में उनकी एक छोटी सी गलती कोलकाता नाइट राइडर्स को काफी भारी पड़ गई। शुक्रवार को कोलकाता की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। चेन्नई की सलामी जोड़ी ने अच्छी शुरुआत की थी। पारी का तीसरा ओवर चल रहा था जब कार्तिक ने फाफ डु प्लेसिस को बड़ा जीवनदान दिया। कोलकाता के बाएं हाथ के स्पिनर शाकिब अल हसन की गेंद पर कार्तिक चूक गए। शाकिब ने इस गेंद को थोड़ी हवा दी थी। यह दाएं हाथ के बल्लेबाज के लिए अंदर आई। डु प्लेसिस फ्रंट फुट पर गेंद को खेल रहे थे लेकिन गेंद उनके बल्ले को छकाती हुई निकल गई। फाफ अपना बैलेंस खो बैठे और उनका पिछला पैर हवा में आ गया। कार्तिक हालांकि विकेट के पीछे बहुत सतर्क नहीं थे। वह गेंद को पकड़ नहीं सके। गेंद शॉर्ट फाइनल लेग पर गई और चेन्नई को एक रन बाई का मिल गया। डु प्लेसिस हालांकि उस समय सिर्फ दो रन के निजी स्कोर पर थे। इसके बाद वह क्रीज पर सेट हो गए और खुलकर बल्लेबाजी करने लगे। साउथ अफ्रीका के इस पूर्व कप्तान ने दिखाया कि क्यों उन्हें बड़े मैच का खिलाड़ी कहा जाता है। डु प्लेसिस ने 59 गेंद पर 86 रन बनाए। अपनी पारी में उन्होंने सात चौके और तीन छक्के लगाए। वह पारी की आखिरी गेंद पर आउट हुए। चेन्नई ने अपने 20 ओवर में 3 विकेट पर 192 बनाए।

No comments:

Post a Comment