Friday, October 15, 2021

IPL Final: चेन्नई vs कोलकाता फाइनल, यहां देखें लाइव अपडेट्स & स्कोर October 15, 2021 at 02:54AM

दुबई इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) के 14वे एडिशन के फाइनल में आज 3 बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और दो बार की विजेता कोलकाता नाइटराइडर्स टीम आमने सामने हैं। चेन्नई की नजर खिताबी 'चौके' पर है जबकि केकेआर तीसरी बार आईपीएल की चमचमाती ट्रोफी जीतने की आस लगाए उतरी है। तीसरा फाइनल खेल रही है केकेआर कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम अपना तीसरा फाइनल खेल रही है। इससे पहले उसने 2012 और 2014 में फाइनल के लिए क्वॉलिफाई किया था और दोनों ही बार उसने खिताब पर कब्जा जमाया। वहीं चेन्नै की टीम अपना नौवां फाइनल खेलने उतरी है। चेन्नै ने इससे पहले 2008, 2010, 2011, 2012, 2013, 2015, 2018, 2019 में फाइनल में जगह बनाई थी। पिछले आठ फाइनल्स में से उसे पांच बार शिकस्त मिली और तीन बार वह चैंपियन बनी। इन पांच फाइनल की हार में एक हार कोलकाता नाइटराइडर्स के हाथों भी मिली। आमने-सामने कुल मैच – 25 सीएसके जीती – 16 केकेआर जीती – 8 नो रिजल्ट – 1 संभावित प्लेइंग XI चेन्नै सुपरकिंग्स रुतुराज गायकवाड, फाफ डुप्लेसिस, रोबिन उथप्पा, मोईन अली, अंबाति रायडू, एमएस धोनी (कप्तान), रविंद्र जाडेजा, ड्वेन ब्रावो, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, जोश हेजलवुड। कोलकाता नाइटराइडर्स शुभमान गिल, वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा, राहुल त्रिपाठी, इयोन मॉर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक, शाकिब अल हसन, सुनील नरेन, लॉकी फर्ग्युसन, शिवम मावी, वरुण चक्रवर्ती। पिच व मौसम दुबई की पिच थोड़ी धीमी जरूर हुई है लेकिन यह फिर भी बैटिंग के लिए अभी तक शानदार रही है। इस सीजन इस मैदान पर 11 मुकाबले खेले गए हैं, जिनमें से नौ में लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने जीत हासिल की है। इस सीजन इस मैदान का औसत टोटल 152 रन रहा है। दुबई के गरम मौसम से खिलाड़ियों ने तालमेल बिठा लिया है। अधिकतम तापमान 35 डिग्री तक जाने की संभावना है। उमस ज्यादा रह सकती है।

No comments:

Post a Comment