Friday, October 15, 2021

'अच्छा हुआ रसल नहीं खेल रहा...वो ऐसा प्लेयर है जो हारी हुई बाजी KKR को जीता सकता था' October 15, 2021 at 05:52AM

नई दिल्ली कोलकाता नाइटराइडर्स ने आईपीएल 2021 के फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK vs KKR Final) के खिलाफ अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया। इसका मतलब था कि (Andre Russell) को एक बार फिर अंतिम एकादश में जगह नहीं मिली। रसल को 26 सितंबर को हैमस्ट्रिंग में चोट लग गई थी। जब वह लीग मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेल रहे थे। उसके बाद रसल केकेआर टीम से बाहर हैं। केकेआर के चीफ मेंटोर डेविड हसी ने संकेत दिए थे कि रसल चोट से उबर चुके हैं और उन्होंने खिताबी मुकाबले में उनके खेलने की उम्मीद जताई थी। रसल साल 2014 से कोलकाता नाइटराइडर्स टीम का हिस्सा हैं। वेस्टइंडीज के इस अनुभवी ऑलराउंडर ने आईपीएल में अब तक 84 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 178 से अधिक के स्ट्राइक रेट से कुल 1700 रन बनाए हैं। गेंदबाजी में रसल ने इस दौरान 26.40 की औसत से कुल 72 विकेट भी चटकाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट शानदार रहा है। उन्होंने 17.51 के स्ट्राइक रेट से विकेट लिए हैं। रसल के आईपीएल 2021 के फाइनल से बाहर होने पर सोशल मीडिया पर उनके फैंस ने अलग अलग प्रतिक्रिया दी। एक अन्य फैन ने लिखा कि अच्छा हुआ रसल नहीं खेल रहा...वो ऐसा प्लेयर है जो हारी हुई बाजी KKR को जीता सकता था एक फैन ने ट्वीट किया कि रसल के नहीं खेलने से केकेआर कैसे चेज कर सकती है तो दूसरे ने लिखा रसल को ना खिलाना बहुत बड़ी गलती है। एक अन्य फैन ने लिखा कि रसल फिटनेस को हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे थे। और उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं दी गई।

No comments:

Post a Comment