Friday, October 15, 2021

ठीक से चल तक नहीं पा रहे सरफराज नवाज, कभी नाम से ही थर्राते थे बल्लेबाज October 15, 2021 at 01:35AM

नई दिल्ली 70-80 के दशक में जब सरफराज नवाज दौड़ते हुए बोलिंग करने आते थे, तब उनके पैरों की धमक से ही बल्लेबाज थर्राने लगता था। दुनिया को पहली बार रिवर्स स्विंग का कमाल दिखाने वाला यह पूर्व पाकिस्तान क्रिकेटर अब ठीक से चल भी नहीं पाता। इसे उम्र का तकाजा कहिए या समय की गति, खड़े होने के लिए भी उन्हें सहारे की जरूरत पड़ती है। 72 वर्षीय दिग्गज अपने परिवार के साथ लंदन में रह रहे हैं। बीते कुछ माह से हड्डी संबंधी बीमारियों से घिरने के बाद उनकी हालत खराब बताई जा रही है। दुनिया को यह खबर तक लगी, जब इंटरनेट पर एक यूजर ने उनका वीडियो शेयर किया। जहां सरफराज नवाज सड़कों पर वॉकर की मदद से टहल रहे हैं, इससे पहले वह 2019 में भी उन्हें अस्पताल में भर्ती करना पड़ा था, जब उन्हें दिल में दिक्क्त आई थी। दुनिया को सिखाया रिवर्स स्विंग लंबे कद के पूर्व तेज गेंदबाज सरफराज नवाज को रिवर्स स्विंग गेंदबाजी का आविष्कारक माना जाता है। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और मौजूदा प्रधानमंत्री इमरान खान को इसी राइट आर्म मीडियम पेसर ने रिवर्स स्विंग के गुर सिखाए थे, जिससे बाद में वकार यूनुस और वसीम अकरम ने पाकिस्तान को कई मैच जिताए। इस मैच ने दिलाई थी पहचान पाकिस्तान के लिए 55 टेस्ट में 177 विकेट चटकाने वाले सरफराज ने 45 एकदिवसीय मैच भी खेले थे, जहां उन्हें 63 सफलताएं मिली थी। 1005 प्रथम श्रेणी विकेट चटकाने वाले इस तेज गेंदबाज को रिवर्स स्विंग का जनक माना जाता है। 1979 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में 86 रन देकर नौ विकेट लेना उनके करियर में मील का पत्थर साबित हुआ। नौ में से सात विकेट तो एक ही स्पैल में झटके थे, जिसके लिए 33 बॉल फेंकी और सिर्फ एक रन खर्च किए। संन्यास के बाद पॉलिटिक्स में भी आए 1984 में अपना आखिरी मैच खेलने के बाद वह कमेंटरी करने लगे थे। पाकिस्तान क्रिकेट पर आलोचनात्मक टिप्पणियों के लिए पहचाने जाने वाले सरफराज ने राजनीति का भी रुख अख्तियार किया था। वह खिलाड़ियों और अधिकारियों के खिलाफ मैच और स्पॉट फिक्सिंग के गंभीर आरोप भी लगा चुके हैं, जिसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने उनकी पेंशन रोक दी थी।

No comments:

Post a Comment