Thursday, October 14, 2021

केएल राहुल को बल्लेबाजी की धुरी बनाने से कोहली पर से दबाव कम होगा : ब्रेट ली October 13, 2021 at 09:15PM

सिडनी ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली (Brett Lee) का मानना है कि भारत को फॉर्म में चल रहे बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) को टी20 विश्व कप (T20 World Cup) में पारी का ‘स्तंभ’ बनाना चाहिए जिससे कप्तान विराट कोहली () पर से दबाव कम होगा। ली का मानना है कि 2007 की चैंपियन भारतीय टीम खिताब की प्रबल दावेदार होगी। भारत को 24 अक्टूबर को पहले मैच में पाकिस्तान (India vs Pakistan) से खेलना है। ली ने ‘फॉक्स स्पोटर्स डॉट कॉम डॉट एयू’ से कहा, ‘इंग्लैंड की टीम अपने अनुभव के दम पर हमेशा बड़ा खतरा होती है लेकिन मेरी नजर में भारत खिताब का प्रबल दावेदार है।’ उन्होंने कहा, ‘इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के कारण भारत के पास कई युवा खिलाड़ी हैं। इनमें तेज गेंदबाज भी है और भारत का शीर्षक्रम लाजवाब है।’ ली ने कहा कि विश्व कप में राहुल सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज को सकते हैं । उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि राहुल सबसे ज्यादा रन बनाएंगे। आईपीएल में उनका प्रदर्शन अच्छा रहा। भारत को चाहिए कि राहुल को बल्लेबाजी की धुरी बनाए क्योंकि इससे कोहली पर से दबाव कम होगा। इससे कोहली अपना स्वाभाविक खेल दिखा सकेंगे। शायद यह बतौर कप्तान कोहली का आखिरी टूर्नामेंट हो तो वह अच्छा प्रदर्शन जरूर करना चाहेगा।’ उन्होंने यह भी कहा कि सूर्यकुमार यादव भारत के अगले स्टार साबित होंगे। उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि सूर्यकुमार यादव अगला सितारा होगा।’ ली ने यह भी कहा कि ऑस्ट्रेलिया ने सर्वश्रेष्ठ टीम चुनी है और वह भारत के लिए चुनौती हो सकती है। भारत और ऑस्ट्रेलिया दुबई में 20 अक्टूबर को अभ्यास मैच खेलेंगे।

No comments:

Post a Comment