Thursday, October 14, 2021

ताकि बना रहे आईपीएल का रोमांच, आकाश चोपड़ा ने दिए 5 सुझाव October 14, 2021 at 01:49AM

भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने अगले साल से इंडियन प्रीमियर लीग में 5 बदलाव सुझाए हैं। चोपड़ा का कहना है कि इससे आईपीएल को अधिक रोचक बनाया जा सकता है।

IPL के मुकाबले दिलों की धड़कनें बढ़ा देते हैं। रोमांच चरम पर होता है और देखने वाले स्क्रीन से अपनी नजरें हटा नहीं पाते हैं। अगले साल से इसमें दो नई टीमें जुड़ रही हैं। और आकाश चोपड़ा ने इस लीग के रोमांच को बनाए रखने और बढ़ाने के लिए कुछ सुझाव दिए हैं।


ताकि बना रहे आईपीएल का रोमांच, आकाश चोपड़ा ने दिए 5 सुझाव

भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने अगले साल से इंडियन प्रीमियर लीग में 5 बदलाव सुझाए हैं। चोपड़ा का कहना है कि इससे आईपीएल को अधिक रोचक बनाया जा सकता है।



टीमों को मिले बोनस पॉइंट
टीमों को मिले बोनस पॉइंट

अपने सुझावों में आकाश चोपड़ा ने टीम की बड़ी जीत (जैसे 10 ओवर से पहले या 50 रन से अधिक) के लिए लिए बोनस पॉइंट देने का सुझाव दिया है।

चोपड़ा ने कहा कि इसे रनरेट से ज्यादा तरजीह दी जानी चाहिए। चोपड़ा की नजर में रनरेट काफी जटिल है। फिलहाल पॉइंट्स टेबल में टीमों का स्थान तय करने के लिए अंक के बाद रनरेट को तवज्जो दी जाती है।

अपने यूट्यूब चैनल पर जारी वीडियो में चोपड़ा ने कहा, 'अगर आप मैच 10 ओवर से पहले जीत जाते हो तो आपको एक अतिरिक्त बोनस अंक दिया जाएगा। नेट रनरेट जो काफी जटिल है और हमारी समझ के बाहर है, हर मैच के बाद ऊपर-नीचे होती रहती है। कई बार यह टीम के जीतने के बाद भी नीचे चली जाती है। क्रिकेट पहले से ही काफी जटिल खेल है लेकिन आप अगर इसमें बोनस अंक जोड़ दें, तो जिस टीम के पास अधिक बोनस अंक हों वह आगे जानी चाहिए।'



प्लेइंग इलेवन में पांच विदेशी
प्लेइंग इलेवन में पांच विदेशी

इसके बाद आकाश चोपड़ा ने कहा कि आईपीएल 2022 से बीसीसीआई आईपीएल में दो नई टीमों को शामिल कर रहा है। इसके बाद फ्रैंचाइजी को प्लेइंग इलेवन में पांच विदेशी खिलाड़ियों को शामिल करने की इजाजत मिलनी चाहिए। उनका कहना है कि इससे टूर्नमेंट का स्तर कायम रहेगा।

चोपड़ा ने कहा, 'आपको पांच विदेशी खिलाड़ियों को शामिल करने की इजाजत मिलनी चाहिए। आपको 70 क्वॉलिटी भारतीय खिलाड़ी नहीं मिलेंगे और इससे टूर्नमेंट का स्टैंडर्ड नीचे जाएगा... सिर्फ अगले दो या तीन साल के लिए टीम में पांच विदेशी खिलाड़ियों की इजाजत दी जानी चाहिए। इस बीच अगर भारतीय खिलाड़ी इम्प्रूव करते हैं तो आप इस नियम को बदल सकते हैं।'



फ्रैंचाइजी हों पारदर्शी
फ्रैंचाइजी हों पारदर्शी

आकाश चोपड़ा ने आगे बीसीसीआई से अनुरोध किया कि वह सभी फ्रैंचाइजी के लिए खिलाड़ियों की ट्रांजिट अपडेट और अनुपलब्धता की जानकारी में पारदर्शिता बरते।

चोपड़ा ने कहा, 'मैं हाथ जोड़कर सभी फ्रैंचाइजी से अनुरोध करता हूं कि कृपया खिलाड़ियों की चोट के बारे में अपडेट देना शुरू करें। आप कहते हैं कि फैंस आपके दिल की धड़कन हैं और सबसे बड़ी संपदा हैं लेकिन आप कभी उन्हें यह नहीं बताते कि आपने किसी खिलाड़ी को कब क्यों नहीं खिलाया। बाकी लीग्स ऐसा नहीं करती हैं। आप दुनियाभर में देखें तो आप पाएंगे कि पूरी सूचना देना कितना अहम है। बीसीसीआई को फ्रैंचाइजी के लिए इसे अनिवार्य कर देना चाहिए।'



अंपायरिंग का स्तर खराब
अंपायरिंग का स्तर खराब

आकाश चोपड़ा ने इसके बाद बीसीसीआई से कहा कि अंपायरिंग के स्तर को सुधारने के लिए बोर्ड को कड़े नियम बनाने चाहिए। चोपड़ा के इस बायान को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच हुए एलिमिनेटर मुकाबले से जोड़कर देखा जा रहा है जहां कई अंपायरिंग फैसले गलत साबित हुए।

चोपड़ा ने कहा, 'थर्ड अंपायर भी गलती कर रहे हैं, मैदानी अंपायर गलती कर रहे हैं, कई बार तीनों गलती कर रहे हैं। अंपायर जब किसी बैटर को आउट दे तो डीआरएस उसे बचा सकता है, ऐसे में उस गेंद को डेड घोषित किया जाता है और उस पर बने रन भी अमान्य हो जाते है... यह ट्रोफी जीतने और हारने का अंतर पैदा कर सकता है।' उन्होंने कहा, 'सबसे पहले अंपायरिंग का स्तर सुधारिए... इसके बाद गलतियों के लिए उनकी जिम्मेदारियां तय कीजिए और इसके बाद भी अगर वे अपना काम सही तरीके से नहीं कर रहे हैं तो उन्हें 'गुडबाय' कहिए।'



स्लो ओवर रेट पर मिले यह सजा
स्लो ओवर रेट पर मिले यह सजा

आकाश चोपड़ा ने ओवर रेट के नियम को तोड़ने से बचाने के लिए एक रोचक सुझाव दिया है। 90 मिनट के बाद टीम जो भी ओवर फेंके उसमें उसे 30 गज के घेरे के भीतर एक अतिरिक्त फील्डर रखने को कहा जाए।

44 वर्षीय इस पूर्व बल्लेबाज ने कहा, 'आपको टीम को दंड देने की आवश्यकता है। और यह पैसे से नहीं होगा, किसी को इसकी परवाह नहीं। इस फाइन को फ्रैंचाइजी भरते हैं, खिलाड़ी नहीं। मैं कहता हूं कि हर पारी के लिए 85 मिनट लगते हैं लेकिन फिर भी मैं 90 मिनट देता हूं।'

उन्होंने कहा, 'आपकी पारी 90 मिनट से ऊपर नहीं जानी चाहिए और उसके बाद आप जो भी ओवर फेंके उसमें एक अतिरिक्त फील्डर 30 गज के घेरे के भीतर होना चाहिए। आप खिलाड़ियों को चोट लगने या गेंद खोने में लगे वक्त को इसमें छूट दे सकते हैं लेकिन आप हर पारी को 30 मिनट अतिरिक्त नहीं जाने दे सकते। यह कोई मजाक नहीं है।'

आईपीएल 2021 अपने फाइनल तक पहुंच गया है। शुक्रवार को दुबई में कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना तीन बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स से होगा



No comments:

Post a Comment