Thursday, October 14, 2021

कोच रिकी पॉन्टिंग ने खोला राज, क्यों केकेआर के खिलाफ दिल्ली को मिली हार October 13, 2021 at 11:50PM

शारजाहदिल्ली कैपिटल्स के मुख्य कोच रिकी पॉन्टिंग ने कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) के खिलाफ मिली हार का दोष पावरप्ले में हुई खराब बल्लेबाजी को दिया है। दिल्ली ने जहां पहले छह ओवर में एक विकेट पर 38 रन बनाए तो वहीं केकेआर की टीम ने पावरप्ले में बिना किसी नुकसान के 51 रन बनाए। दिल्ली ने कोलकाता को जीत के लिए 136 रन का लक्ष्य दिया था जिसे केकेआर ने एक गेंद शेष रहते तीन विकेट से हासिल किया और फाइनल में जगह बनाई। पॉन्टिंग ने मार्कस स्टोयनिस को ऊपरी क्रम में भेजने के फैसले का बचाव किया। उन्होंने कहा, ‘हमने इस बारे में काफी सोचा कि स्टोयनिस का हमारे लिए बल्लेबाजी क्रम कहां होगा। मेरा मतलब है, जैसा कि हम सभी जानते हैं, वह हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण लगभग तीन सप्ताह तक बाहर रहे इसलिए उन्होंने कोई क्रिकेट नहीं खेला था। हम उन्हें इस मैच के लिए टीम में वापस लाना चाहते थे क्योंकि हम जानते थे कि वह शीर्ष क्रम में बल्लेबाजी कर सकते हैं और जरूरत पड़ने पर डेथ पर बल्लेबाजी कर सकते हैं।’ उन्होंने कहा, ‘हम इस मैच में हमने अच्छी बल्लेबाजी नहीं की और पावरप्ले में ज्यादा रन नहीं बनाए। अपनी बल्लेबाजी के मध्य में हमने लगातार विकेट गंवाए। अगर अंत में शेमरॉन हेटमायर और श्रेयस अय्यर नहीं होते हम 130 के आसपास होते। हमने जिस तरह अंत किया उससे निराशा हुई।’ कोच ने साथ ही कप्तान ऋषभ पंत के एनरिच नॉर्त्जे को पहले 10 ओवर में सिर्फ एक ओवर कराने के फैसले का बचाव किया।

No comments:

Post a Comment