Thursday, October 14, 2021

धोनी vs मोर्गन: आज तय होगा IPL का खलीफा कौन? विश्व विजेता कप्तानों में फाइनल 'जंग' October 14, 2021 at 04:48PM

रुपेश सिंह, दुबईआज आईपीएल-14 के फाइनल में दो ऐसी टीमें खिताब के लिए टकराने जा रही हैं जिन्होंने जोरदार वापसी का नया पैमाना तय किया है। एक तरफ चेन्नै सुपर किंग्स की वह टीम है जो पिछले सीजन सबसे निचले पायदान पर रही थी और तीन बार की इस चैंपियन को चुका हुआ मान लिया गया था। दूसरी ओर कोलकाता नाइटराइडर्स की वह टीम है, जिसने इस सीजन पहले चरण में खेले सात में से पांच मुकाबले गंवा दिए थे और किसी ने भी उम्मीद नहीं की थी कि यह टीम अंतिम चार में भी जगह बना पाएगी। दूसरे चरण में कुल नौ में से सात मैच जीतकर इस टीम ने फाइनल में जगह बना ली। इन दोनों टीमों के कप्तानों ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी-अपनी कप्तानी में अपनी राष्ट्रीय टीम को वनडे में वर्ल्ड चैंपियन बनाया है और यह अब पहली बार है जब दो वर्ल्ड कप विजेता कप्तान आईपीएल खिताब के लिए आपस में टकराएंगे। विजयदशमी के दिन दुबई में होने वाले इस महामुकाबले से पहले तौलते हैं दोनों टीमों को अलग-अलग मोर्चों पर… ओपनिंग का मोर्चा
  • सीएसके: चेन्नै के पास दो ऐसे ओपनर हैं जो लंबी पारी खेलने में माहिर हैं। रुतुराज गायकवाड़ की निरंतरता कमाल की रही है। इस युवा खिलाड़ी ने एक शतक की मदद से अभी तक 603 रन बनाए हैं और इस सीजन सर्वाधिक रन बनाने वाले बैटर्स की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। दूसरे ओपनर फाफ डुप्लेसिस कुल 547 रन के साथ इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं। अनुभवी फाफ का तजुर्बा इस अहम मुकाबले में टीम के काम आ सकता है।
  • केकेआर: कोलकाता के पास युवा ओपनिंग जोड़ी है, जो जोश और होश दोनों से काम लेना जानती है। शुभमन गिल ने इस सीजन के दूसरे लेग में कमाल की निरंतरता दिखाई है। बिना जोखिम लिए भी रन कैसे बनते हैं, गिल इसका उदाहरण पेश कर रहे हैं। वहीं उनके साथी बाएं हाथ के बैटर वेंकटेश अय्यर ने अपने अटैकिंग खेल से बोलर्स की नींद उड़ा रखी है। वह इस मुकाबले में टीम की सफलता के अहम कड़ी साबित हो सकते हैं।
मिडल ऑर्डर की ताकत
  • सीएसके: चेन्नै के मिडिल ऑर्डर में अनुभवी बैटर्स की भरमार है। इसमें रोबिन उथप्पा हैं जिन्होंने क्वॉलिफायर वन में टीम की जीत में अहम भूमिका अदा की थी। फिर मोईन अली और अंबाति रायुडू हैं। हालांकि ये दोनों अभी तक कोई बड़ी पारी तो नहीं खेल सके हैं, लेकिन अपनी छोटी पारी से ही टीम को मजबूती दी है। आखिर में एमएस धोनी आते हैं जिन्होंने पिछले मैच में बता दिया कि फिनिशर के मामले में आज भी वह अव्वल हैं।
  • केकेआर: इस टीम की सबसे बड़ी कमजोरी मिडल ऑर्डर ही रही है, जिसका एक नमूना दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पिछले मुकाबले में देखने को मिला। दो सबसे सीनियर बैटर इयोन मॉर्गन और दिनेश कार्तिक बुरे दौर से गुजर रहे हैं। हालांकि राहुल त्रिपाठी और नितीश राणा ने इस कमी को अपने प्रदर्शन के बूते ढक दिया है। लेकिन फाइनल में टीम की यह कमी उसे नुकसान पहुंचा सकती है। कैप्टन मॉर्गन और कार्तिक को बेहतर करना होगा।
हरफनमौला किसके भारी
  • सीएसके: इस टीम में तीन बेहतरीन ऑलराउंडर हैं। रविंद्र जाडेजा, ड्वेन ब्रावो और शार्दुल ठाकुर किसी भी समय खेल का रुख बदलने का माद्दा रखते हैं। जाडेजा मौजूदा समय में दुनिया के नंबर वन ऑलराउंडर हैं। ब्रावो डेथ ओवर्स के एक चालाक बोलर हैं। पिछले कुछ मैचों में बैट से ज्यादा कुछ करने का उन्हें मौका नहीं मिला है।
  • केकेआर: शाकिब अल हसन और आंद्रे रसेल के रूप में इस टीम के पास दो वर्ल्ड क्लास ऑलराउंडर हैं, लेकिन इन दोनों में से कोई एक ही इलेवन में जगह पा सकता है। रसेल चोटिल हैं और शाकिब ने बॉल से अच्छा खेल दिखाया है। वह बैट से भी कमाल दिखाने का माद्दा रखते हैं। वह चले तो केकेआर का काम आसान हो जाएगा।
बोलिंग में कौन दमदार
  • सीएसके: शार्दुल ठाकुर, जोश हेजलवुड और दीपक चाहर की पेस तिकड़ी अपनी लाइन-लेंथ पर ज्यादा विश्वास करती है और इनके खिलाफ रन बनाना भी आसान नहीं रहता। इनके अलावा ब्रावो अपने स्लोअर वन से बैटर्स को परेशान करते हैं। ये चारों मिलकर अभी तक 53 विकेट निकाल चुके हैं। वहीं स्पिन विभाग में यह टीम जाडेजा के रूप में एक स्पेशलिस्ट स्पिनर और मोईन अली के रूप में एक पार्टटाइम स्पिनर लेकर मैदान पर उतरती है। जाडेजा अपने चार ओवर्स में रनों की रफ्तार पर लगाम कस देते हैं। उनकी इकॉनमी 6.86 की रही है।
  • केकेआर: बोलिंग में इस टीम का दारोमदार स्पिन डिपार्टमेंट पर होता है। वरुण चक्रवर्ती, सुनील नारायण और शाकिब अल हसन की स्पिन तिकड़ी विपक्षी बल्लेबाजों पर पूरी तरह से हावी हो जाती है। पिछले दो मैचों में इन्होंने काफी किफायती बोलिंग भी की है और विकेट भी चटकाए हैं। स्पिनर्स की मजबूती का फायदा पेसर्स को भी मिलता है जो दबाव में चल रहे बैटर्स का विकेट निकालने में सफल रहते हैं। लॉकी फर्ग्युसन और खासकर शिवम मावी ने पिछले कुछ मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन किया है। टीम चेन्नै के मुकाबले स्पिन के मोर्चे पर बेहतर दिखाई पड़ती है।
आमने-सामने
  • कुल मैच – 25
  • सीएसके जीती – 16
  • केकेआर जीती – 8
  • नो रिजल्ट – 1
संभावित प्लेइंग XIचेन्नै सुपर किंग्स: रुतुराज गायकवाड़, फाफ डुप्लेसिस, रोबिन उथप्पा, मोईन अली, अंबाति रायुडू, एमएस धोनी (कप्तान), रविंद्र जाडेजा, ड्वेन ब्रावो, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, जोश हेजलवुड। कोलकाता नाइटराइडर्स: शुभमन गिल, वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा, राहुल त्रिपाठी, इयोन मॉर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक, शाकिब अल हसन, सुनील नारायण, लॉकी फर्ग्युसन, शिवम मावी, वरुण चक्रवर्ती। नंबर्स गेम:
  • 24 रन और रुतुराज गायकवाड़ फाइनल में बना लेते हैं तो ऑरेंज कैप उनकी हो जाएगी, जो अभी केएल राहुल (626 रन) के नाम है
  • 18 विकेट चटकाए हैं सुनील नारायण ने चेन्नै सुपर किंग्स के खिलाफ अब तक। इन दोनों टीमों की भिड़ंत में नारायण सबसे सफल बोलर रहे हैं
पिच व मौसम: दुबई की पिच थोड़ी धीमी जरूर हुई है लेकिन यह फिर भी बैटिंग के लिए अभी तक शानदार रही है। इस सीजन इस मैदान पर 11 मुकाबले खेले गए हैं, जिनमें से नौ में लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने जीत हासिल की है। इस सीजन इस मैदान का औसत टोटल 152 रन रहा है। दुबई के गरम मौसम से खिलाड़ियों ने तालमेल बिठा लिया है। अधिकतम तापमान 35 डिग्री तक जाने की संभावना है। उमस ज्यादा रह सकती है। सर्वाधिक रन चेन्नै सुपर किंग्स- रुतुराज गायकवाड़ : रन-603, स्ट्राइक रेट-137.35, हाईएस्ट- 101* फाफ डुप्लेसिस : रन- 547, स्ट्राइक रेट- 137.09, हाईएस्ट- 95* कोलकाता नाइटराइडर्स शुभमन गिल: रन-427, स्ट्राइक रेट-118.94, हाईएस्ट- 57 राहुल त्रिपाठी: रन-395, स्ट्राइक रेट-141.07, हाईएस्ट- 74* सर्वाधिक विकेट चेन्नै सुपर किंग्सशार्दुल ठाकुर- विकेट-18, इकॉनमी-8.75, बेस्ट- 3/28 ड्वेन ब्रावो- विकेट-13, इकॉनमी-7.88, बेस्ट- 3/24 कोलकाता नाइटराइडर्स- वरुण चक्रवर्ती: विकेट-18, इकॉनमी-6.40, बेस्ट- 3/13 सुनील नारायण: विकेट-14, इकॉनमी-6.44, बेस्ट- 4/21

No comments:

Post a Comment