Wednesday, October 13, 2021

IPL: दिल्ली और कोलकाता में फाइनल के लिए 'जंग', देखें हेड टु हेड रेकॉर्ड, प्लेइंग-XI और पिच रिपोर्ट October 12, 2021 at 11:51PM

शारजाहपहले इंडियन प्रीमियर लीग खिताब की तलाश में जुटी दिल्ली कैपिटल्स की टीम को बुधवार को दूसरे क्वॉलिफायर में अच्छी फॉर्म में चल रहे कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) की कड़ी चुनौती का सामना करना होगा। दिल्ली कैपिटल्स की टीम पहली बड़ी परीक्षा में नाकाम रही थी जब उसे पहले क्वॉलिफायर में चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। ऋषभ पंत की अगुआई वाली टीम अगर नाइटराइडर्स के खिलाफ शिकस्त झेलती है तो उसका अभियान यहीं खत्म हो जाएगा। इसमें कोई संदेह नहीं कि सोमवार को एलिमिनेटर में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को हराने के बाद केकेआर की टीम आत्मविश्वास से भरी है। आमने-सामने
  • कुल मैच – 28
  • कोलकाता जीता – 15
  • दिल्ली जीती – 12
  • नो रिजल्ट- 1
पिच व मौसम: पिच धीमी रहेगी जिस पर स्पिनर्स अपना दबदबा बना सकते हैं। बैटिंग यहां आसान नहीं रहने वाली लेकिन शारजाह के इस छोटे मैदान का फायदा उठाकर बैटर बड़े शॉट्स के जरिए रन बटोर सकते हैं। तापमान सामान्य रहेगा जहां अधिकतम 37 डिग्री तक रहने की उम्मीद है। संभावित प्लेइंग XI दिल्ली कैपिटल्स: शिखर धवन, पृथ्वी साव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (कप्तान), शिमरॉन हेटमायर, मार्कस स्टोइनिस, अक्षर पटेल, कागिसो रबाडा, रविचंद्रन अश्विन, आवेश खान, एनरिच नोर्त्जे कोलकाता नाइटराइडर्स: शुभमान गिल, वेंकटेश अय्यर, राहुल त्रिपाठी, नितीश राणा, इयोन मोर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक, सुनील नारायण, शाकिब अल हसन, शिवम मावी, लॉकी फर्ग्युसन, वरुण चक्रवर्ती एक्स फैक्टरकेकेआर:: स्पिनर केकेआर की सफलता की कुंजी साबित हुए हैं, लेकिन स्पिन तिकड़ी में सबसे खतरनाक सुनील नारायण रहे हैं। नारायण ने 6.41 की इकॉनमी से अभी तक 14 विकेट निकाले हैं, जिसमें पिछले मैच के चार विकेट भी शामिल रहे हैं। बड़े मुकाबलों में इनकी बोलिंग की धार देखने लायक होती है। इसके अलावा बैटिंग में भी कुछेक गेंदों में मैच का रुख मोड़ने का माद्दा रखते हैं। डीसी:: एलिमिनेटर में आवेश खान का प्रदर्शन खास नहीं रहा, लेकिन सिर्फ एक मैच की वजह से उनकी अहमियत कम नहीं हो सकती। इस सीजन 23 विकेट के साथ आवेश सर्वाधिक विकेट लेने वालों की लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं। इसके अलावा 147 डॉट गेंदों के साथ वह सिराज के साथ संयुक्त रूप से टॉप पर हैं। यह अनकैप्ड पेसर कोलकाता के बैटर्स के लिए परेशानी खड़ी कर सकता है।

No comments:

Post a Comment