Wednesday, October 13, 2021

आखिर शार्दुल ठाकुर को ही क्यों मिली भारतीय वर्ल्ड टी-20 स्क्वॉड में जगह, हार्दिक पंड्या वजह तो नहीं October 13, 2021 at 03:20AM

दुबई यूएई और ओमान में 17 अक्टूबर से शुरू होने वाले टी-20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम में बुधवार को बड़ा फेरबदल किया गया। अक्षर पटेल की जगह तेज गेंदबाज ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर को शामिल किया गया। रिजर्व प्लेयर्स में शार्दुल अकेले नहीं थे। 29 साल के इस ऑलराउंडर के अलावा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर, पेसर दीपक चाहर भी लिस्ट में थे। इसके इतर युजवेंद्र चहल और वेंकटेश अय्यर जैसे युवाओं का नाम भी दौड़ में था। ऐसे में सवाल ये उठता है कि आखिर शार्दुल को ही फाइनल स्क्वॉड में एंट्री क्यों मिली। क्या हार्दिक पंड्या बने वजह? भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या की फिटनेस कई साल से समस्या बनी हुई है। चयन समिती के अध्यक्ष चेतन शर्मा ने कहा था कि पंड्या पूरी तरह फिट हैं और वह विश्व कप में अपने कोटे के पूरे चार ओवर गेंदबाजी करेंगे, लेकिन 27 वर्षीय पंड्या गेंदबाजी करना तो दूर आईपीएल के कुछ मुकाबले तक नहीं खेल पाए। बल्ले से भी पूरी तरह फ्लॉप ही रहे। शायद यही वजह है कि उन्हीं की शैली के शार्दुल ठाकुर को स्क्वॉड में शामिल कर हार्दिक की कमी दूर करने की कोशिश की गई हो। बेहतरीन फॉर्म में शार्दुल ठाकुर यूएई में जारी इंडियन प्रीमियर लीग के दूसरे लेग में शार्दुल ने हर किसी को प्रभावित किया। चेन्नई सुपर किंग्स के लिए शार्दुल ने 18 विकेट चटकाकर हर किसी को प्रभावित किया है। आईपीएल से पहले इंग्लैंड दौरे में भी टेस्ट सीरीज के दौरान बेहद विपरित हालातों में शार्दुल ने तेज-तर्रार अर्धशतक जमाए थे। गेंद के साथ-साथ बल्ले से उनके प्रचंड खेल ने ही चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर खींचा। स्टैंडबाय में रहेंगे अक्षर पटेल हरफनमौला अक्षर पटेल 15 सदस्यीय टीम का हिस्सा थे, लेकिन अब वह ‘स्टैंड-बाय’ खिलाड़ियों की सूची में जुड़ जाएंगे। ऐसा समझा जा रहा है कि अगर रविंद्र जडेजा चोटिल हो जाते हैं तो वह फिर से मुख्य टीम में शामिल हो जायेंगे। जब तक जड्डू खेलते हैं तो अक्षर की जरूरत नहीं होगी। लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए आईपीएल में प्रभावशाली प्रदर्शन के बावजूद टीम में जगह नहीं हासिल कर सके, उन्होंने 15 मैचों में 18 विकेट चटकाए हैं। ये खिलाड़ी करेंगे टीम इंडिया की मदद चयनकर्ताओं ने आईपीएल 2021 के पर्पल कैप धारी हर्षल पटेल को भी भारतीय टीम के नेट गेंदबाजों में शामिल किया है। आवेश खान, उमरान मलिक, लुकमान मेरीवाला, वेंकटेश अय्यर, कर्ण शर्मा, शाहबाज अहमद और के गौतम भी नेट्स में भारतीय स्क्वॉड को प्रैक्टिस करवाएंगे। रेलवे के लेग स्पिनर कर्ण शर्मा को शामिल करना हैरानी भरा फैसला था जो इस समय सीएसके का हिस्सा हैं। धोनी के करीबी माने जाने वाले कर्ण शर्मा को साल दर साल चेन्नई की फ्रेंचाइजी में रिटेन किया गया है जबकि उन्होंने ज्यादा मैच नहीं खेले हैं क्योंकि ऐसा माना जाता है कि वह फ्रेंचाइजी के लिए ‘भाग्यशाली’ रहे हैं। टी-20 विश्व कप के लिए भारतीय टीमविराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप कप्तान), केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, राहुल चाहर, रविचंद्रन अश्विन, शारदुल ठाकुर, वरूण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी। स्टैंड-बाय खिलाड़ी: श्रेयस अय्यर, दीपक चाहर और अक्षर पटेल।

No comments:

Post a Comment