Wednesday, October 13, 2021

World T20 के लिए टीम इंडिया में बड़ा फेरबदल, अक्षर पटेल की जगह शार्दुल ठाकुर को जगह October 13, 2021 at 01:55AM

दुबई17 अक्टूबर से शुरू होने जा रहे टी-20 विश्व कप के लिए घोषित भारतीय स्क्वॉड में एक बदलाव किया गया है। स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल की जगह फास्ट बोलिंग ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर को टीम में शामिल किया गया है। शानदार फॉर्म में चल रहे शार्दुल ठाकुर की 15 सदस्यीय टीम में एंट्री हो गई है जबकि अक्षर पटेल को अब रिजर्व प्लेयर्स की लिस्ट में डाल दिया गया है। याद हो कि हर टीम को 15 अक्टूबर से पहले अपने फाइनल स्क्वॉड की जानकारी आईसीसी को देनी थी। भारत को अपना पहला मैच चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से 24 अक्टूबर को खेलना है। चेतन शर्मा की अगुवाई वाली चयन समिति ने इससे पहले सितंबर में 15 सदस्यीय स्क्वॉड में आठ नए चेहरों को एंट्री दी थी। यह बतौर टी-20 कप्तान विराट कोहली का टीम इंडिया के लिए आखिरी टूर्नामेंट भी है, वर्कलोड के चलते उन्होंने पहले ही कप्तानी से इस्तीफे का ऐलान कर दिया था। पहले यह टूर्नामेंट भारत में ही होने वाला था, लेकिन देश में कोरोना महामारी के खतरे के मद्देनजर इसे यूएई-ओमान में शिफ्ट किया गया। हालांकि मेजबानी के सारे अधिकार अभी भी बीसीसीआई के ही पास हैं। वर्ल्ड टी-20 के लिए भारतीय स्क्वॉड: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (ऑलराउंडर), रविंद्र जडेजा (ऑलराउंडर), शार्दुल ठाकुर (ऑलराउंडर), राहुल चाहर, रविचंद्रन अश्विन, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी रिजर्व खिलाड़ी: श्रेयस अय्यर, दीपक चाहर, अक्षर पटेल

No comments:

Post a Comment