Wednesday, October 13, 2021

टी20 वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ यह गलती पड़ेगी भारी, मियांदाद ने पाकिस्तान टीम को चेताया October 13, 2021 at 12:44AM

नई दिल्ली पाकिस्तान के पूर्व कप्तान जावेद मियांदाद ने में टीम के हर खिलाड़ी को जोश दिखाना होगा। उन्होंने कहा कि ऐसा किए बिना टीम टी20 वर्ल्ड कप में कामयाबी हासिल नहीं कर पाएगी। पाकिस्तान टीम का टी20 वर्ल्ड कप में पहला मुकाबला 24 अक्टूबर को भारत के साथ दुबई में होना है। इसके बाद न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान से भिड़ेगी। इसके बाद वह ग्रुप की दो अन्य टीमों के खिलाफ खेलेगी। कराची प्रेस क्लब में पत्रकारों के साथ बात करते हुए मियांदाद ने कहा कि पाकिस्तान को टीम वर्क दिखाना होगा तभी वह दूसरी बार इस ट्रोफी पर कब्जा कर सकेगी। उन्होंने कहा, 'टीम को आपसी समन्यवय के साथ खेलना होगा। हर खिलाड़ी को अच्छा प्रदर्शन करना होगा क्योंकि एक या दो खिलाड़ियों पर निर्भर रहना वर्ल्ड कप में टीम की उम्मीदों के लिए खतरा है।' पाकिस्तान की टीम 2009 की चैंपियन है। इस मौजूदा टीम को अकसर इस बात के लिए आलोचना का सामना करना पड़ता है कि वह दबाव में बिखर जाता है। ऐसे में पाकिस्तान के कप्तान पर काफी दबाव आ जाता है। हालांकि पाकिस्तान का गेंदबाजी आक्रमण काफी बेहतर है और वह विपक्षी टीम को दबाव में ला सकता है। मियांदाद ने कहा कि टूर्नमेंट के पहले मैच में भारत के खिलाफ पाकिस्तान को निडर हो खेलना चाहिए। 64 वर्षीय इस खिलाड़ी ने टीम से कहा कि उन्हें प्रक्रिया पर ध्यान देना चाहिए और अपनी क्षमताओं को लगातार बढ़ाते रहना चाहिए। उन्होंने कहा, 'भारत के खिलाफ टूर्नमेंट के पहले मैच में आपको बेखौफ होकर खेलना चाहिए। आपको कोई दबाव लेने की जरूरत नहीं है। खिलाड़ी कोई बच्चे नहीं हैं। उन्हें आत्मविश्वास विकसित करने की जरूरत है ताकि वह दबाव की स्थिति और अहम मुकाबलों में बेहतर खेल दिखा सकें।' मियांदाद ने आगे कहा, 'पाकिस्तान के बल्लेबाजों को हर गेंद को उसकी मैरिट पर खेलना चाहिए। पूरी टीम को यही मानसिकता अपनानी चाहिए। उन्हें यह नहीं सोचना चाहिए कि अगर वह जीत गए तो क्या इनाम मिलेगा। अगर वे अच्छा खेले तो बेशक उन्हें पैसा मिलेगा।' दोनों टीमों के बीच वर्ल्ड कप के मुकाबलों की बात करें तो पाकिस्तान भारत को आज तक नहीं हरा पाया है।

No comments:

Post a Comment