Wednesday, October 13, 2021

काफी पीछे रह गए हैं विराट, माइकल वॉन का RCB के कप्तान पर कड़ा निशाना October 13, 2021 at 01:29AM

नई दिल्ली विराट कोहली का इंडियन प्रीमियर लीग में बतौर कप्तान आखिरी मैच यादगार नहीं रहा। कोहली की कप्तानी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को एलिमिनेटर में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ चार विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने एक बार फिर विराट कोहली के खिलाफ बयानबाजी की है। वॉन ने कहा कि कोहली सीमित ओवरों के प्रारूप में बतौर कप्तान लक्ष्य से काफी पीछे रह गए हैं। वॉन ने कहा कि कोहली अपनी टीम के एक अहम खिलाड़ी हैं। वह बहुत अच्छे खिलाड़ी हैं लेकिन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ अपनी नौ साल की कप्तानी को वह 'नाकाम' ही बताएंगे। वॉन ने क्रिकबज के साथ बातचीत में कहा, 'आप अगर ईमानदारी से देखें तो भारतीय टीम के साथ वनडे क्रिकेट और टी20 फॉर्मेट में और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ, वह बतौर कप्तान काफी पीछे रह गए हैं।' उन्होंने कहा, 'जिस तरह की प्रतिभा उनके पास है और जिस तरह की टीम उनके पास है वह दुनिया की सर्वश्रेष्ठ में शुमार है।' बैंगलोर की टीम के बारे में उनकी राय है कि उसका टॉप ऑर्डर ही काफी ज्यादा मजबूत है। वॉन ने कहा, 'इस साल उनके पास ग्लेन मैक्सवेल और हर्षल पटेल और युजवेंद्र चहल जैसे खिलाड़ी थे। उनके पास बल्लेबाजी की तरह गेंदबाजी भी बहुत अच्छी थी फिर भी वह ट्रोफी से दूर ही रहे।' विराट कोहली ने पिछले महीने घोषणा की थी कि वह टी20 वर्ल्ड कप के बाद इस फॉर्मेट में भारतीय टीम की कप्तानी छोड़ देंगे। इसके बाद उन्होंने इस सीजन के बाद आईपीएल में आसीबी की कप्तानी से हटने का भी ऐलान किया था। वॉन ने कहा, 'आईपीएल में उनकी विरासत यही होगी कि वह इस ट्रोफी को नहीं जीते।' वॉन ने आगे कहा, 'यही मायने रखता है। उच्च-स्तरीय खेल में आपको जीत हासिल करनी होती है। ट्रोफी जीतनी होती है। खास तौर पर जब आप विराट कोहली के स्टैंडर्ड के हों।' वॉन ने अपनी बात साफ करते हुए कहा, 'मैं यह कतई नहीं कह रहा हूं कि आईपीएल में बतौर कप्तान वह असफल रहे हैं लेकिन वह (कोहली) खुद को कप्तान के रूप में असफल ही मानेंगे क्योंकि वह इतने जोशीले व प्रेरक खिलाड़ी और इनसान हैं और इसके बावजूद वह ट्रोफी नहीं जीत पाए।'

No comments:

Post a Comment