Saturday, October 9, 2021

शिखा पांडे ने अपनी 'इनस्विंगर' से कंगारू खिलाड़ी के उड़ाए होश, लोग बोले- लेडी भुवनेश्वर October 09, 2021 at 01:58AM

नई दिल्ली भारतीय महिला क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया (India W vs Australia W 2nd T20) के खिलाफ सीरीज के दूसरे टी20 मैच में हार का सामना करना पड़ा है। भारत की ओर से रखे गए 119 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेजबान टीम ने 5 गेंद बाकी रहते मुकाबले को अपने नाम कर लिया। सीरीज का पहला टी20 बारिश की भेंट चढ़ गया था। इस मैच में भारत की मीडियम (Shikha Pandey) की एक गेंद ने खूब सुर्खियां बटोरी। दरअसल, ऑस्ट्रेलियाई पारी के पहले ओवर की पहली गेंद पर मेजबान ओपनर एलिसा हीली (Alyssa Healy) ने शिखा पांडे को चौका जड़कर अपना खाता खोला। इसके बाद अगली ही गेंद पर जो कुछ हुआ उससे हीली सहित कॉमेंटेटर और भारतीय टीम के खिलाड़ी भी हैरान हो गए। शिखा की दूसरी गेंद बाहर पिच होकर अंदर की ओर आई और स्टंप पर जा लगी। हीली कुछ समझ पाती इससे पहले वह बोल्ड हो गई थीं। गेंद की मूवमेंट को देख सभी सन्न रह गए। इसके बाद शिखा का जश्न देखते ही बन रहा था। सोशल मीडिया पर शिखा का यह वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो को देख कोई इसे बॉल ऑफ द सेंचुरी करार दे रहा है तो कोई इसे बेस्ट इंनस्विंगर बता रहा है। एक अन्य फैन ने लिखा लेडी भुवनेश्वर। क्रिकेट डॉक कॉम डॉट एयू ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर शिखा के इस वीडियो को अपलोड कर हैरानी वाले इमोजी के साथ कैप्शन लिखा, ' अनरियल। गेंद ने कैसे मूव किया।' भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 118 रन बनाए मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर भारत को पहले बैटिंग का न्योता दिया। भारत की ओर से सिर्फ तीन बैटर ही दहाई का आंकड़ा छू पाए। पूजा वस्त्राकर ने नाबाद 37 रन बनाए। कप्तान हरमनप्रीत कौर 28 रन बनाकर पवेलियन लौटीं। दीप्ति शर्मा 16 रन बनाकर आउट हुईं। इस तरह भारत ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 118 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने तालिया मैक्ग्राथ के सर्वाधिक नाबाद 42 और बेथ मूनी की 34 रन के दम पर 4 विकेट से मुकाबला अपने नाम किया।

No comments:

Post a Comment