Saturday, October 9, 2021

IPL प्लेऑफ से OUT होने पर रोहित शर्मा ने लिखा इमोशनल मेसेज, यूं बढ़ाया टीम का हौसला October 09, 2021 at 07:48AM

अबू धाबीमुंबई इंडियंस को आईपीएल-2021 के प्लेऑफ में पहुंचने के लिए सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 171 रनों की बड़ी जीत की जरूरत थी। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली इस टीम ने पूरा जोर भी लगाया, लेकिन कामयाबी नहीं मिली। 42 रनों की जीत के बावजूद उसे टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा। इसके बाद पिछले दो सीजन की चैंपियन टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने ट्विटर पर एक इमोशनल मेसेज लिखते हुए खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया है। उन्होंने टीम के सफर और पिछले दो सीजनों की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए लिखा, 'उतार-चढ़ाव और सीख से भरा सीजन, लेकिन ये 14 मैच पिछले 2-3 सीजन में इस अविश्वसनीय समूह को हासिल किए गए गौरव को कम नहीं करेंगे। हर खिलाड़ी जो ब्लू और गोल्ड जर्सी में है, उसने गर्व के साथ खेला और अपना सर्वश्रेष्ठ दिया। यही हमें वह टीम बनाती है जो हम हैं। एक परिवार।' ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव के तूफानी अर्धशतकों से मुंबई इंडियंस ने इंडियन प्रीमियर लीग के आखिरी लीग मैच में शुक्रवार को सनराइजर्स हैदराबाद को 42 रन से हराया लेकिन प्लेऑफ के लिए क्वॉलिफाइ करने में नाकाम रहा। मुंबई के 236 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए हैदराबाद की टीम आठ विकेट पर 193 रन ही बना सकी। मुंबई को प्लेऑफ के लिए क्वॉलिफाइ करने के लिए सनराइजर्स को 65 रन के स्कोर से कम पर रोकना था। मुंबई और कोलकाता नाइटराइडर्स के समान 14 अंक रहे लेकिन रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम खराब नेट रन रेट (0.116) के कारण पांचवें स्थान पर रही।

No comments:

Post a Comment