Saturday, October 9, 2021

क्यों हार्दिक पंड्या T20 वर्ल्ड कप टीम से हो सकते हैं OUT? जानें बड़ी वजह October 09, 2021 at 03:06AM

अबू धाबीमुंबई इंडियंस का आईपीएल-2021 में सफर खत्म हो चुका है। इसके साथ ही टी-20 वर्ल्ड कप टीम में शामिल मुंबई के 6 खिलाड़ियों की फॉर्म पर भी बहस शुरू हो गई है। रोहित के अलावा मुंबई इंडियंस के हार्दिक पंड्या, सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, राहुल चहर और जसप्रीत बुमराह भी टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम का हिस्सा हैं। सबसे अधिक चर्चा हार्दिक पंड्या की फॉर्म और फिटनेस को लेकर हो रही है। माना जा रहा है कि उन्हें टीम से बाहर होना पड़ सकता है। इसी वजह है उनका आईपीएल में प्रदर्शन। पंड्या ने बल्लेबाजी में भी निराश किया तथा केवल 127 रन बनाए। उनका औसत 14.11 और स्ट्राइक रेट 113.39 रहा। मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने ऑलराउंडर पर कहा है कि उन्होंने अब तक एक भी गेंद नहीं फेंकी है। रोहित के इस बयान के बाद इस बात पर संशय पैदा हो गया है कि हार्दिक टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम में अपना स्थान बरकरार रख पाएंगे या नहीं। पंड्या ने आईपीएल 2021 में शुक्रवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में 10 रन बनाए। लेकिन टी20 विश्व कप को देखते हुए उनकी गेंदबाजी की फिटनेस चिंता का विषय बनी हुई है। यूएई में आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में पहले दो मुकाबले मिस करने के बाद हार्दिक मुंबई के लिए एक बल्लेबाज के तौर पर उतरे। ऑलराउंडर खिलाड़ी ने भारत में हुए टूर्नामेंट के पहले चरण में भी गेंदबाजी नहीं की थी। रोहित ने कहा, ‘अगर हार्दिक की गेंदबाजी पर बात की जाए तो उन्होंने अबतक गेंदबाजी नहीं की है। फिजियो, ट्रेनर और मेडिकल टीम उनकी गेंदबाजी पर काम कर रहे हैं। अभी तक मुझे इतना पता है कि उन्होंने सिंगल गेंद भी नहीं फेंकी है। लेकिन हम चाहते हैं कि एक समय पर एक मैच लें और देखें वह कहां खड़े हैं।’ उन्होंने कहा, ‘डॉक्टर, फिजियो ही इस बारे में अपडेट दे पाएंगे। बल्लेबाजी की बात की जाए तो उन्होंने थोड़ा निराश किया लेकिन हमें पता है कि उनमें क्या गुणवत्ता है। वह क्वॉलिटी खिलाड़ी हैं और इसमें कोई शक नहीं है।’

No comments:

Post a Comment