Friday, October 1, 2021

पंजाब की जीत ने बदला प्लेऑफ का गणित, जीत के बाद बोले राहुल- हमारी टीम के लिए बड़ा सबक October 01, 2021 at 08:48AM

दुबई पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के कप्तान (KL Rahul) ने माना कि यूएई में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के पिछले चार मैचों से उनकी टीम को अच्छी सीख मिली, जिनमें से दो में उसे करीबी अंतर से जीत जबकि दो में हार मिली। राहुल ने पंजाब (Punjab Kings) की कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के खिलाफ पांच विकेट से जीत के बाद कहा, ‘सभी जानते हैं कि हमारी टीम बहुत बेहतर है। स्वयं पर दबाव डालने से मदद नहीं मिल रही थी। यूएई में पिछले चार मैच शानदार उदाहरण हैं। यह हमारे जैसी युवा टीम के लिए अच्छा सबक हैं।’ | | उन्होंने कहा कि केकेआर (KKR) के खिलाफ उनकी टीम ने बेहतरीन खेल दिखाया और वह जीत की हकदार थी। अपनी 67 रन की कप्तानी पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुने गए राहुल (KL Rahul Man of The Match) ने कहा, ‘हमने बेहतरीन खेल दिखाया। हमें अहसास हो गया था कि यह अच्छा विकेट है। इसमें अधिक स्पिन नहीं थी। वास्तव में खुश हूं कि हम जीत दर्ज करके दो अंक हासिल करने में सफल रहे।’ केकेआर ने कई कैच टपकाए और उसके कप्तान इयोन मोर्गन (Eoin Morgan) ने बाद में स्वीकार किया कि लचर क्षेत्ररक्षण का उनकी टीम को खमियाजा भुगतना पड़ा। मोर्गन ने कहा, ‘हमनी अच्छी फील्डिंग नहीं की और कैच टपकाए। स्वयं मैंने शुरू में कैच छोड़ा। इस विकेट पर हमारा स्कोर बराबरी का था। हमने संघर्ष किया और वापसी की लेकिन कैच छोड़ने का खामियाजा भुगता।’ राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) ने 19वें ओवर में केएल राहुल का कैच ले लिया था लेकिन तीसरे अंपायर ने बल्लेबाज के पक्ष में फैसला दिया। मोर्गन (Morgan) ने कहा, ‘मेरा मानना था कि त्रिपाठी का कैच सही था लेकिन करीब से देखने पर तीसरे अंपायर को इसका उलटा लगा। हम उनके फैसले से सहमत थे। उम्मीद है कि बाकी बचे दो मैचों में हम अच्छा खेल दिखाकर प्लेऑफ में जगह बनाएंगे।’

No comments:

Post a Comment