Friday, October 1, 2021

11 मैचों में सिर्फ 157 रन, फ्लॉप रैना के सपोर्ट में उतरे कोच फ्लेमिंग, दिया बड़ा बयान October 01, 2021 at 02:44AM

शारजाहचेन्नई सुपर किंग्स के मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने सुरेश रैना का समर्थन करते हुए कहा है कि उन्हें यकीन है रैना आईपीएल 2021 के आने वाले मैचों में अच्छा प्रदर्शन करेंगे। चेन्नई सुपर किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को छह विकेट से हराकर आईपीएल 2021 के प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया। चेन्नई की टीम पहली ऐसी टीम है जो प्लेऑफ में पहुंची है। तीन बार की आईपीएल विजेता टीम के 11 मैचों में 18 अंक हैं। टीम के लिए हालांकि रैना की फॉर्म चिंता का विषय है। रैना ने सीजन की शुरुआत में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 36 गेंदों पर 54 रन बनाए थे लेकिन इसके बाद से वह नौ पारियों में सिर्फ एक बार 20 रन का आंकड़ा पार कर सके हैं। ओवरऑल रैना ने 11 पारियों में 157 रन बनाए हैं। स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा, ‘हमारे लिए उनकी भूमिका साफ है। उनके पास समय है और यह सिर्फ सही समय की बात है कि बल्लेबाज कब स्कोर बना पा रहा है।’ उन्होंने कहा, ‘हम उनके अनुभव के मूल्य को समझते हैं और जानते हैं कि वह मध्य में खेल सकते हैं। यह ऐसा विभाग है जहां हमें मजबूती चाहिए। रैना अनुभवी खिलाड़ी हैं। मुझे उम्मीद है कि टूर्नामेंट के आगे बढ़ने से उनके प्रदर्शन में सुधार होगा।’ मुख्य कोच ने कहा कि आईपीएल के प्लेऑफ में जल्द ही पहुंचने से चेन्नई के पास खिलाड़ियों के वर्कलोड को मैनेज करने का अवसर है। लेकिन टीम में काफी परिवर्तन नहीं होने वाले हैं। फ्लेमिंग ने कहा, ‘गति उतनी ही तेज हो सकती है जितनी आपके पास है। हम इस बारे में बात नहीं कर रहे हैं। लेकिन हमारे पास वर्कलोड को मैनेज करने का अवसर है।’ महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व वाली चेन्नई का सामना अब शनिवार को राजस्थान रॉयल्स के साथ होगा।

No comments:

Post a Comment