Friday, October 1, 2021

हरलीन कौर ने स्मृति मंधाना की तारीफ में कहा- 'ओ, हसीन जुल्फों वाली', मिला मजेदार जवाब October 01, 2021 at 05:55PM

नई दिल्ली भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने शुक्रवार को इतिहास रच दिया। शुक्रवार को उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिंक बॉल टेस्ट के दूसरे दिन शानदार शतक लगाया। इसके साथ ही वह ऑस्ट्रेलिया की धरती पर टेस्ट मैच में शतक लगाने वालीं पहली भारतीय महिला क्रिकेटर बन गईं। उन्होंने पहले दिन के स्कोर 80 से आगे बल्लेबाजी करनी शुरू की और चौके के साथ सैकड़े का आंकड़ा छुआ। वह 127 रन बनाकर आउट हुईं। दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक भारत का स्कोर 276/5 था। बाएं हाथ की इस बैटर ने जैसे ही शतक पूरा किया वह सोशल मीडिया पर छा गईं। उनकी तारीफ में कई ट्वीट किए गए। और उनमें से एक ऐसा था जिस पर कई नजरें ठहर गईं। यह ट्वीट उनकी साथी क्रिकेटर हरलीन कौर देओल ने किया था। एक ओर जहां ज्यादातर लोग मंधाना की बैटिंग की तारीफ कर रहे थे वहीं हरलीन ने कुछ मजाक करने का फैसला किया। देओल ने शतक के बाद जश्न मनाती हुईं स्मृति की तस्वीर पोस्ट की। इसके साथ उन्होंने कैप्शन दिया, 'एलेक्सा प्लीज - 'ओ हसीना जुल्फों वाली!!!! गाना चला दो @mandhana_smriti'। मंधाना भी अपने मजाकिया अंदाज के लिए जानी जाती हैं। उन्होंने इसका मजेदार जवाब दिया। उन्होंने हरलीन के ट्वीट पर रिप्लाई किया- 'एलेक्सा प्लीज @imharleenDeol को म्यूट कर दो।' भारतीय टेस्ट टीम के पूर्व ओपनर वसीम जाफर (Wasim Jaffer) ने मंधाना को 'ऑफ साइड की देवी' करार दिया। वहीं बीसीसीआई से लेकर आईसीसी ने भी मंधाना की फोटो शेयर कर उनकी जमकर तारीफ की। स्मृति मंधाना ने 51 गेंदों पर अपना अर्धशतक जड़ा। वह पिंक बॉल टेस्ट में भारत की ओर से अर्धशतक जड़ने वाली पहली महिला क्रिकेटर बनीं। मंधाना ने इस दौरान 11 चौके जड़े।

No comments:

Post a Comment