Friday, October 1, 2021

Pink ball test: बारिश और बिजली से दूसरे दिन का खेल भी जल्दी खत्म, स्टंप तक भारत का स्कोर: 276/5 October 01, 2021 at 01:33AM

गोल्ड कोस्टबिजली चमकने और बारिश के कारण शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ एकमात्र दिन-रात्रि टेस्ट के दूसरे दिन का खेल जल्दी खत्म करना पड़ा, जिसमें भारतीय टीम ने स्टंप तक पांच विकेट गंवाकर 276 रन बना लिए थे। शुरूआती दिन भी मौसम से प्रभावित रहा था। दीप्ति शर्मा 12 रन बनाकर खेल रही थीं जबकि तानिया भाटिया ने अभी खाता नहीं खोला था। स्मृति मंधाना का शतकभारत ने दूसरे सत्र में दो विकेट गंवाए, जिसमें कप्तान मिताली राज (30) और पदार्पण कर रही यास्तिका भाटिया (19) के विकेट शामिल थे। मिताली लंबी पारी खेलने के लिए अच्छी फार्म में दिख रही थीं, लेकिन वह कुछ खूबसूरत शॉट लगाने के बाद रन आउट हो गईं। इससे पहले सलामी बल्लेबाज मंधाना ने पहला टेस्ट शतक लगाने के साथ कई रेकॉर्ड अपने नाम किए जबकि उनकी इस पारी की मदद से भारत ने दूसरे दिन पहले सत्र में तीन विकेट पर 231 रन बना लिए थे। मंधाना ने लगाई रेकॉर्ड्स की झड़ी 25 वर्ष की स्मृति डे-नाइट टेस्ट में शतक जमाने वाली पहली भारतीय महिला बन गई, इसके साथ ही ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर पारंपरिक स्वरूप में तिहरे अंक तक पहुंचने वाली पहली भारतीय बन गई। मंधाना ने 216 गेंद में 22 चौकों और एक छक्के की मदद से 127 रन बनाए, उन्होंने पूनम राउत के साथ दूसरे विकेट के लिए 102 रन जोड़े जो ऑस्ट्रेलिया में रेकॉर्ड है, इससे पहले उन्होंने शेफाली वर्मा के साथ पहले विकेट की साझेदारी में 93 रन बनाए थे। फिर मौसम ने दिया दगा खराब मौसम के कारण एक सत्र से ज्यादा समय का खेल खराब हो गया। बिजली गरजने के साथ बारिश भी हुई जिससे आउटफील्ड गीली हो गई। कैरारा ओवल की शानदार निकासी व्यवस्था के बावजूद खेल शुरू नहीं हो सका क्योंकि आउटफील्ड को सूखने के लिए कुछ घंटों से ज्यादा समय की जरूरत थी। यहां तक कि मैदानकर्मियों ने सुपर-सॉपर भी लगाए। पहले दिन भी बारिश बनी थी विलेन अंपायरों ने स्थानीय समयानुसार शाम को साढ़े आठ बजे मैदान का निरीक्षण किया और दिन का खेल खत्म करने का फैसला किया। गुरुवार को शुरुआती दिन के खेल के दौरान भी खेल जल्दी खत्म करना पड़ा था। दीप्ति शर्मा 12 रन बनाकर खेल रही थीं जबकि तानिया भाटिया ने अभी खाता नहीं खोला था। खेल रोके जाने के बाद पिच पर कवर लगा दिया गया और खिलाड़ी भी मैदान से चली गईं। अब मैच के अंतिम दो दिनों में प्रत्येक दिन 108 ओवर फेंके जाएंगे।

No comments:

Post a Comment