Tuesday, September 7, 2021

इन स्पिनर्स के बीच सीधी टक्कर, किसे मिलेगी वर्ल्ड टी-20 के लिए टीम इंडिया में जगह September 07, 2021 at 06:16AM

नई दिल्ली अब से कुछ ही घंटों में का ऐलान हो जाएगा। पता लग जाएगा कि वो कौन से खिलाड़ी हैं, जिनपर दूसरा टी-20 वर्ल्ड जिताने की जिम्मेदारी है। सूत्रों की माने तो चयनकर्ताओं ने टीम चुन ली है, सिर्फ उसकी घोषणा बाकी है। चेतन शर्मा की अगुवाई वाली चयन समिति मुंबई में बीसीसीआई हेडक्वार्टर में मीटिंग करेगी तो कप्तान विराट कोहली मैनचेस्टर और कोच रवि शास्त्री लंदन से ऑनलाइन जुड़ेंगे। टीम में एक-एक पोजिशन के लिए कम से कम दो-दो उम्मीदवार हैं। खिलाड़ियों के बीच कड़ी टक्कर है। कौन होगा दूसरा स्पिनरटीम में स्पिनरों के लिए युजवेंद्र चहल और रविंद्र जडेजा का स्थान लगभग पक्का है। अतिरिक्त स्पिनर के लिए आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने वाले वरुण चक्रवर्ती और राहुल चाहर के बीच सीधी टक्कर है। रहस्यमयी गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती छह अलग-अलग गेंदें फेंक सकते हैं। दूसरी ओर तेज लेग-ब्रेक गेंदबाजी करने वाले राहुल चाहर ने श्रीलंका दौरे पर हर किसी को प्रभावित किया था। वाशिंगटन और अक्षर को क्या होगावाशिंगटन सुंदर चोट के कारण आईपीएल से बाहर हैं, जो किफायती गेंदबाजी के साथ-साथ लोअर ऑर्डर में बड़े शॉट भी लगा सकते थे। ऐसे में अगर उनका चयन होता भी है तो वह बिना किसी मैच प्रैक्टिस के होगा। अक्षर पटेल पर क्या फैसला होता है ये भी देखना होगा। आईपीएल में वह भी बैट और बॉल दोनों से अपनी उपयोगिता साबित कर चुके हैं। ये बड़े स्पिनर भी बाहर ही रहेंगे!कुलदीप यादव को शायद ही वर्ल्ड स्क्वॉड में जगह मिल पाए। लंबे समय से वह टीम के साथ जरूर हैं, लेकिन प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं बना पाते। जब अंतिम 11 में मौका मिलता है तो उसे भुना नहीं पाते। दूसरी ओर रविचंद्रन अश्विन भले ही आईपीएल के हर मुकाबले खेलते हो, लेकिन टीम मैनेजमेंट उन्हें काफी पहले ही वाइट बॉल फॉर्मेट से खारिज कर चुका है। संभावित टीम: चयन लगभग पक्का (14): विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, रविंद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, दीपक चाहर, मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर अतिरिक्त सलामी बल्लेबाज: शिखर धवन/पृथ्वी साव रिजर्व कीपर: ईशान किशन/संजू सैमसन अतिरिक्त स्पिनर: वरुण चक्रवर्ती/राहुल चाहर बाएं हाथ के तेज गेंदबाज: चेतन सकारिया/टी नटराजन फिटनेस पर निर्भर: वाशिंगटन सुंदर। जडेजा के लिए रिजर्व (विकल्प): अक्षर पटेल/कृणाल पंड्या।

No comments:

Post a Comment