Tuesday, September 7, 2021

पलटवार को बेकरार इंग्लैंड, मैनचेस्टर टेस्ट के लिए इस चैंपियन खिलाड़ी की हुई वापसी September 07, 2021 at 01:26AM

लंदन इंग्लैंड ने भारत (India vs England 5th Test) के खिलाफ सीरीज के 5वें और अंतिम टेस्ट मैच के लिए अपनी 16 सदस्यीय टीम का ऐलान मंगलवार को कर दिया। टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर (Jos Buttler) की वापसी हुई है। इंग्लैंड ने अपनी स्क्वॉड में एक अतिरिक्त (Jack Leach) को भी जोड़ा है। भारत और इंग्लैंड के बीच अंतिम टेस्ट मैच 10 सितंबर से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड में खेला जाएगा। बटलर चौथे टेस्ट में इंग्लैंड टीम का हिस्सा नहीं थे। बेटी के जन्म से पहले वह वापस घर लौट गए थे। 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-2 से पीछे है इंग्लैंड मेजबान इंग्लैंड की टीम टेस्ट सीरीज में 1-2 से पीछे है। भारत ने ओवल टेस्ट में इंग्लैंड को 157 रन से हराकर सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है। इंग्लैंड ने हेडिंग्ले टेस्ट में भारत को पारी के अंतर से हराया था जबकि मेहमान टीम इंडिया ने दूसरे टेस्ट में मेजबान टीम को 151 रन से रौंदा था। बढ़त के बावजूद ओवल टेस्ट गंवाने पर मजबूर हुई इंग्लैंड की टीम इंग्लैंड को ओवल टेस्ट में 99 रन की बढ़त बनाने के बावजूद हार का सामना करना पड़ा। भारत ने पहली पारी में 191 रन बनाए थे। इसके जवाब में इंग्लैंड ने 290 रन बनाकर बढ़त हासिल की थी। भारत ने दूसरी पारी में 466 रन बनाकर इंग्लैंड को 368 रन का लक्ष्य दिया था। मेजबान टीम दूसरी पारी में 210 रन पर ढेर हो गई। 5वें टेस्ट के लिए इंग्लैंड की 16 सदस्यीय टीम इस प्रकार है : जो रूट (कप्तान), मोईन अली, जेम्स एंडरसन , जॉनी बेयरस्टो, रोरी बर्न्स, जोस बटलर, सैम कर्रन, हसीब हमीद, डैन लॉरेंस, जैक लीच, डेविड मलान, क्रेग ओवर्टन, ओली पोप, ओली रॉबिनसन, क्रिस वोक्स, मार्क वुड।

No comments:

Post a Comment