Tuesday, September 7, 2021

पति-पत्नी और क्रिकेट: बुमराह ने दिखाया ऐसा खेल, संजना गणेशन ने बताया शेर! September 07, 2021 at 02:14AM

नई दिल्ली ओवल में 50 साल बाद टीम इंडिया को मिली जीत में (Jasprit Bumrah) की भूमिका भी अहम रही। बुमराह ने दूसरी पारी में ओली पोप और जॉनी बेयरस्टो को आउट कर मैच का रुख भारत की ओर मोड़ दिया। नतीजतन टीम इंडिया ने इस टेस्ट को 157 रन से अपने नाम कर लिया। जब गेंद रिवर्स स्विंग होने लगी तो बुमराह ने खुद कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) से कहा कि उन्हें गेंदबाजी करने दें। इसका खुलासा खुद कोहली ने मैच के बाद किया। यॉर्कर स्पेशलिस्ट के नाम से मशहूर बुमराह ने इस दौरान अपने 100 टेस्ट विकेट भी पूरे किए। अपने पति की धारदार गेंदबाजी को देख बुमराह की पत्नी (Sanjana Ganesan) भी तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाईं। संजना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में एक शेर का इमोजी पोस्ट करने के साथ साथ बुमराह की विकेट झटकने वाली तस्वीर के साथ लिखा, 'आप पर हर रोज गर्व होता है।' बुमराह ने ओली पोप (Ollie Pope) को बोल्ड कर टेस्ट में अपना 100वां शिकार किया। वह सबसे तेज 100 टेस्ट विकेट लेने वाले भारतीय पेसर बन गए हैं। बुमराह ने इस दौरान दिग्गज कपिल देव (Kapil Dev) का रेकॉर्ड ध्वस्त किया। कोहली ने कही ये बात विराट ने मैच के बाद पुरस्करर समारोह में कहा, 'बुमराह ने लंच के बाद कहा कि मुझे गेंद दो। बुमराह ने लंच के बाद वह स्पैल फेंका और ओली पॉप और जॉनी बेयरस्टो को जल्दी-जल्दी क्लीन बोल्ड कर मैच का रुख हमारी तरफ मोड़ दिया। उन दो बड़े विकेटों के साथ बुमराह ने खेल को हमारे पक्ष में कर दिया। जब गेंद रिवर्स स्विंग होने लगी तो बुमराह ने कहा कि मुझे गेंदबाजी करने दो।' 5 मैचों टेस्ट सीरीज में टीम 2-1 से आगे भारतीय टीम 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 से आगे है। भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का 5वां और अंतिम टेस्ट मैच 10 सितंबर से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड में खेला जाएगा।

No comments:

Post a Comment