Wednesday, September 1, 2021

इंतजार खत्म..! चौथे टेस्ट के बाद हो जाएगा वर्ल्ड टी-20 के लिए टीम इंडिया का ऐलान September 01, 2021 at 02:28AM

नई दिल्ली17 अक्टूबर से यूएई में शुरू होने वाली वर्ल्ड टी-20 के लिए टीम इंडिया की घोषणा जल्द ही होने वाली है। अगर सबकुछ ठीक रहा तो हफ्तेभर के भीतर आपको उन खिलाड़ियों का नाम पता लग जाएगा जिनके कंधों पर देश को दूसरा टी-20 वर्ल्ड कप दिलाने की जिम्मेदारी होगी। समाचार एजेंसी एएनआई के सूत्रों की माने तो इंग्लैंड के खिलाफ 2 सितंबर से शुरू होने जा रहे चौथे टेस्ट के बाद भारतीय स्क्वॉड का ऐलान हो जाएगा। हालांकि तय तारीख की जानकारी अबतक सामने नहीं आ पाई है। सात-आठ तारीख को राष्ट्रीय चयनकर्ताओं की बैठक होनी है। आईसीसी ने 10 सितंबर को कट ऑफ डेट बनाया है। 24 अक्टूबर को टकराएंगे भारत-पाक न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया पहले ही अपनी-अपनी टीम की घोषणा कर चुका है। चिर प्रतिद्वंद्वि भारत-पाकिस्तान लीग राउंड में ही टकराने वाले हैं। टूर्नामेंट का फाइनल 15 नवंबर को खेला जाएगा। ओपनिंग मैच मेजबान देश ओमान और पापुआ न्यूगिनी के बीच 17 अक्टूबर को होगा। इनके अलवा ग्रुप बी में स्कॉटलैंड और बांग्लादेश दूसरी टीम हैं। क्वालीफायर्स के बाद आयरलैंड, नीदरलैंड, श्रीलंका और नमीबिया में से कोई एक टीम इस ग्रुप का पांचवां दल होगी। 23 अक्टूबर से सुपर-12 के मुकाबले दोनों ही ग्रुप में टॉप रहने वाली दो टीम सुपर-12 में पहुंचेगी, जहां से लीग का असल रोमांच शुरू होगा, यह तारीक 23 अक्टूबर है। इस दिन ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच टक्कर होगी। पहला सेमीफाइनल 10 नवंबर को अबुधाबी में होगा। दूसरा सेमीफाइनल दुबई में 11 नवंबर को रखा गया है। खिताबी जंग 14 नवंबर को दुबई में होगा। तीनों नॉकआउट मुकाबले के लिए रिजर्व-डे भी रखा गया है।

No comments:

Post a Comment