Wednesday, September 1, 2021

प्रो कबड्डी लीग सीजन आठ: करीब 48 करोड़ रुपये में बिके 190 से ज्यादा खिलाड़ी, नरवाल सबसे महंगे September 01, 2021 at 04:00AM

मुंबईप्रो कबड्डी लीग के दिसंबर में होने वाले आठवें सत्र के लिए हुई नीलामी में 12 फ्रेंचाइजी टीमों ने 190 से अधिक खिलाड़ियों को करीब 48. 22 करोड़ रुपये में खरीदा और 10 ‘फाइनल बिड मैच ’ (एफबीएम) कार्ड का इस्तेमाल किया गया। रेडर परदीप नरवाल पीकेएल के इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए, जिन्हें यूपी योद्धा ने एक करोड़ 65 लाख रूपये में खरीदा। सिद्धार्थ देसाई को तेलुगू टाइटंस ने एक करोड़ 30 लाख रूपये में बरकरार रखा। वहीं राहुल चौधरी अब पुणेरी पल्टन के लिए खेलेंगे जबकि तमिल थलाइवाज ने रेडर मनजीत को पुणेरी पल्टन से 92 लाख रूपये में खरीदा। कैटेगरी ए के हरफनमौला खिलाड़ी रोहित गूलिया को हरियाणा स्टीलर्स ने 83 लाख रूपये में खरीदा जबकि उनका बेसप्राइज 25 लाख रुपये था। जयपुर पिंक पैंथर्स ने रेडर अर्जुन देशवाल को 96 लाख रूपये में खरीदा। नीलामी में 10 नए युवा खिलाड़ी बिके।

No comments:

Post a Comment