Wednesday, September 1, 2021

शर्मनाक: महज 60 रन पर ऑलआउट हुई पूरी न्यूजीलैंड टीम, बांग्लादेशी गेंदबाजों का कहर September 01, 2021 at 01:44AM

ढाका बांग्लादेशी गेंदबाजों के सामने न्यूजीलैंड नतमस्तक हो गया। शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में पूरी कीवी टीम महज 60 रन पर ऑलआउट हो गई। यह टी-20 क्रिकेट में उनका संयुक्त रूप से सबसे कम स्कोर है, इससे पहले 2014 में श्रीलंका ने भी इसी स्कोर में ब्लैककैप्स को निपटा दिया था। पहले ओवर में ही गिरा विकेट पांच मैच की टी-20 सीरीज के पहले मुकाबले में न्यूजीलैड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। यह फैसला उस वक्त गलत साबित हुआ जब तीसरी ही गेंद पर डेब्यूटेंट रचिन रविंद्र बिना खाता खोले चलते बने। इसके बाद पूरी टीम 17वें ओवर में ही सिमट गई। पहले पावरप्ले यानी शुरुआती छह ओवर्स में न्यूजीलैंड ने 18 रन बनाने में अपने चार विकेट गंवा दिए थे। ऐसा है न्यूजीलैंड का बांग्लादेश दौरा कीवियों को ढाका में पांच मैच की टी-20 सीरीज खेलनी है। इस श्रृंखला के सभी मैच शेर-ए-बांग्ला राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे। टॉम लाथम की कप्तानी में दस सितंबर तक चलने वाली इस सीरीज ेके बाद न्यूजीलैंड पाकिस्तान रवाना होगा, जहां रावलपिंडी और लाहौर में उसे क्रमश: तीन वनडे और पांच और टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की श्रृंखलाएं खेलनी है। नहीं आए कई दिग्गज खिलाड़ी न्यूजीलैंड क्रिकेट ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में प्रतिबद्धता वाले कई खिलाड़ियों को आराम देने का फैसला किया है, इसलिए केन विलियमसन, ट्रेंट बोल्ट और काइल जैमीसन जैसे खिलाड़ी इन दौरों पर टीम के साथ नहीं हैं। खिलाड़ियों और फ्रैंचाइजी टीम के सदस्यों में कोविड -19 के मामले आने के बाद मई में आईपीएल सत्र को निलंबित कर दिया गया था। 2021 सत्र के बचे हुए मैच 19 सितंबर से यूएई में खेले जाएंगे।

No comments:

Post a Comment