Wednesday, September 1, 2021

सुबह-सुबह उनसे बात नहीं करनी चाहिए बात... सौरभ गांगुली के इस तंज पर आज दिल की पूरी बात बोल गए रवि शास्त्री September 01, 2021 at 12:00AM

नई दिल्ली क्रिकेट जगत में टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री और पूर्व कैप्टन और बीसीसीआई के मौजूदा चेयरमैन सौरभ गांगुली के बीच रिश्तों की तल्खी की खबरें कई बार सुर्खियों में रहती हैं। साल 2016 में रवि शास्त्री टीम के कोच नहीं बन पाए था। इसके तार सौरभ गांगुली से जाकर जुड़े। इसके बाद आईपीएल के सफल आयोजन पर शास्त्री ने गांगुली को बधाई नहीं दी थी और इसे भी दोनों के रिश्तों की खटास से जोड़कर देखा गया। दोनों खिलाड़ी गाहे बगाहे एक दूसरे पर निशाना साधने का कोई मौका नहीं चूकते हैं। टाइम्स नाउ को दिए एक इंटरव्यू में टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री और सौरभ के बीच मनमुटाव की झलक परोक्ष रूप से एक बार फिर देखने को मिली है। कोई भी हो लेट आएगा तो बस नहीं रुकेगीरवि शास्त्री से सवाल पूछा गया कि एक बार आपने लिखा था कि सौरभ गांगुली देर से आए थे इसलिए टीम बस में आपने चढ़ने नहीं दिया था। इस बारे में जब गांगुली से पूछा गया था तो उन्होंने कहा था कि सुबह-सुबह रवि शास्त्री से इंटरव्यू नहीं करना चाहिए। क्या आपके और सौरभ गांगुली के बीच कुछ नोकझोंक हुई थी? इस पर रवि शास्त्री ने कहा कि यदि कोई लेट आएगा तो बस उसके लिए नहीं रुकेगी फिर चाहे वह जो भी हो। यहीं उस दिन सौरभ के साथ हुआ था। null जब शास्त्री ने गांगुली पर लगाया था आरोपसाल 2016 में जब क्रिकेट अडवाइजरी कमिटी ने अनिल कुंबले को भारतीय टीम का कोच बनाया था। उस समय दोनों के बीच भी रिश्तों की कड़वाहट की बात सामने आई थी। इस कमिटी में गांगुली के अलावा वीवीएस लक्ष्मण और सचिन तेंडुलकर शामिल थे। शास्त्री ने कोच न बन पाने के बाद सौरभ गांगुली पर आरोप लगाया था। इसके जवाब में गांगुली ने कहा था कि कोई एक सदस्य इस बात का फैसला नहीं कर सकता है। आईपीएल के सफल आयोजन गांगुली को बधाई नहींटीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री ने पिछले साल नवंबर में आईपीएल के सफल बीसीसीआई को बधाई वाला ट्वीट किया था। खास बात थी कि रवि शास्त्री के ट्वीट में बीसीसीआई को बधाई तो थी लेकिन उन्होंने इसमें सौरभ गांगुली का नाम नहीं लिखा था। आईपीएल के 13वें एडिशन के फाइनल में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को हराकर पांचवीं बार ट्रोफी पर कब्जा किया।

No comments:

Post a Comment