Wednesday, August 25, 2021

झुकी नजरें, मायूस चेहरा... और पवेलियन लौटते रहे टीम इंडिया के धुरंधर, मुस्कुराते रहे अंग्रेज August 25, 2021 at 06:42AM

जेम्स एंडरसन की अगुआई में तेज गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन से इंग्लैंड ने तीसरे क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन बुधवार को भारत को पहली पारी में सिर्फ 78 रन पर समेट दिया। बुरी तरह फ्लॉप होने वाले भारतीय बल्लेबाजों की नजरें झूकी थीं और चेहरे पर मायूसी साफ देखी जा सकती थी। पिछले नौ महीने में यह दूसरा मौका है जब भारतीय टीम पारी में 100 रन भी बनाने में नाकाम रही है। पिछले साल दिसंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में टीम दूसरी पारी में सिर्फ 36 रन पर सिमट गई थी जो टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में उसका न्यूनतम स्कोर था।

भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन पहली पारी में 78 रन पर ढेर हो गई। भारत की ओर से रोहित शर्मा (19) और अजिंक्य रहाणे (18) ही दोहरे अंक में पहुंच पाए। इंग्लैंड के लिए जेम्स एंडरसन और क्रेग ओवरटन ने तीन-तीन जबकि ओली रोबिनसन और सैम कुरेन ने दो-दो विकेट चटकाए।


IND vs ENG 3rd Test: झुकी नजरें, मायूस चेहरा... और पवेलियन लौटते रहे टीम इंडिया के धुरंधर, मुस्कुराते रहे अंग्रेज

जेम्स एंडरसन की अगुआई में तेज गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन से इंग्लैंड ने तीसरे क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन बुधवार को भारत को पहली पारी में सिर्फ 78 रन पर समेट दिया। बुरी तरह फ्लॉप होने वाले भारतीय बल्लेबाजों की नजरें झूकी थीं और चेहरे पर मायूसी साफ देखी जा सकती थी। पिछले नौ महीने में यह दूसरा मौका है जब भारतीय टीम पारी में 100 रन भी बनाने में नाकाम रही है। पिछले साल दिसंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में टीम दूसरी पारी में सिर्फ 36 रन पर सिमट गई थी जो टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में उसका न्यूनतम स्कोर था।



केएल राहुल नहीं खोल सके खाता
केएल राहुल नहीं खोल सके खाता

शानदार स्विंग का नजारा पेश करते हुए एंडरसन ने मैच के पहले ही ओवर में सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल (0) को आउट किया। राहुल ने ऑफ साइड से बाहर की गेंद को ड्राइव करने की कोशिश में बटलर को कैच थमाया।



पुजारा के नाम सिर्फ एक रन
पुजारा के नाम सिर्फ एक रन

पुजारा (1) भी पांचवें ओवर में एंडरसन की गेंद पर विकेटकीपर को कैच दे बैठे। हैरान करने वाली बात यह है कि जिस अंदाज में केएल राहुल आउट हुए ठीक उसी तरह पुजारा भी पवेलियन लौटे।



एंडरसन ने जीती कोहली के खिलाफ जंग
एंडरसन ने जीती कोहली के खिलाफ जंग

कप्तान कोहली ने आठवें ओवर में रोबिनसन पर पारी का पहला चौका जड़ा लेकिन एंडरसन ने उन्हें भी बटलर के हाथों कैच कराके भारत का स्कोर 11वें ओवर में तीन विकेट पर 21 रन कर दिया। यह 7वां मौका था जब कोहली एंडरसन की गेंद पर आउट हुए।



अजिंक्य रहाणे भी नहीं कर सके कमाल
अजिंक्य रहाणे भी नहीं कर सके कमाल

अजिंक्य रहाणे (18) ने अच्छी शुरुआत की। उन्होंने क्रेग ओवरटन पर चौके के साथ 25वें ओवर में टीम का स्कोर 50 रन के पार पहुंचाया लेकिन अगले ओवर में रॉबिन्सन की गेंद पर विकेट के पीछे जोश बटलर को कैच दे बैठे। भारत के चार विकेट पर 56 रन हो गए।



पंत नहीं लगा सके मौके पर चौका
पंत नहीं लगा सके मौके पर चौका

ऑस्ट्रेलिया में और इंग्लैंड के खिलाफ स्वदेश में मैच विनिंग पारी खेलने वाले पंत से यहां उम्मीद थी, लेकिन वह भी मौका गंवा बैठे। महज 2 रन बनाकर रॉबिन्सन की गेंद पर जोश बटलर के हाथों लपके गए।



रोहित 19 रन बनाकर हुए आउट
रोहित 19 रन बनाकर हुए आउट

लिमिटेड ओवरों के उपकप्तान रोहित शर्मा भारत की ओर से सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। उन्होंने 19 रन की पारी खेली। भारत ने 67 रन के स्कोर पर रोहित का विकेट गंवाया।



जडेजा के आउट होते ही पारी ढही
जडेजा के आउट होते ही पारी ढही

भारत ने 67 रन के स्कोर पर रोहित, मोहम्मद शमी (0), रविंद्र जडेजा (4) और जसप्रीत बुमराह के विकेट गंवाए जिससे टीम का स्कोर 67 रन पर पांच विकेट से 67 रन पर नौ विकेट हो गया। ओवरटन ने मोहम्मद सिराज (3) को कप्तान जो रूट के हाथों कैच कराके भारतीय पारी का अंत किया।



No comments:

Post a Comment