Wednesday, August 25, 2021

टॉस के दौरान बदली विराट कोहली ने परंपरा, 64 टेस्ट मैच बाद हुआ ऐसा August 25, 2021 at 01:40AM

लीड्सइंग्लैंड के खिलाफ जारी मैच में कप्तान विराट कोहली के एक फैसले ने उन्हें चर्चा में ला दिया। हेडिंग्ले में खेले जा रहे पांच टेस्ट मैच की सीरीज के तीसरे मुकाबले में भारतीय कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। कोहली ने इंग्लैंड में बतौर टेस्ट कप्तान पहली बार टॉस जीता। सिर्फ चौथी बार ऐसा हुआभारत ने लॉर्ड्स में दूसरे टेस्ट मैच में 151 रन से जीत दर्ज करने वाली टीम में कोई बदलाव नहीं किया है। रविचंद्रन अश्विन को फिर से अंतिम एकादश में जगह नहीं मिली। 64 टेस्ट में ऐसा सिर्फ चौथी बार हुआ जब विराट कोहली ने लगातार दो मैच में अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया हो। vs इंग्लैंड, ट्रेंटब्रिज और साउथैम्पटन, 2018vs वेस्टइंडीज, नॉर्थ साउंड और किंग्सटन, 2019vs बांग्लादेश, इंदौर और कोलकाता 2019/20vs इंग्लैंड, लॉर्ड्स और लीड्स, 2021* इंग्लिश टीम में दो बदलाव इंग्लैंड ने अपनी टीम में दो बदलाव किए हैं। उसने डॉम सिब्ली की जगह डाविड मलान और चोटिल मार्क वुड के स्थान पर क्रेग ओवरटन को अंतिम एकादश में रखा है। नॉटिंघम में खेला गया पहला मैच बारिश की वजह से ड्रॉ रहा था। लॉर्ड्स में खेले दूसरे टेस्ट में भारत ने जीत हासिल की थी।

No comments:

Post a Comment