Wednesday, August 25, 2021

IND 1st Innings Highlights: विराट, पुजारा, रोहित सारे धुरंधर फेल, पहली पारी 78 रनों पर सिमटी, हेडिंग्ले में खुली भारतीय बैटिंग की पोल August 25, 2021 at 04:16AM

लीड्सविराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा, रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, केएल राहुल, ऋषभ पंत... ये वो नाम हैं, जो दुनियाभर के गेंदबाजों के लिए खौफ माने जाते हैं, लेकिन लीड्स के हेडिंग्ले में खेले जा रहे इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट की पहली पारी में ये सभी नाम सुपर फ्लॉप रहे। जेम्स एंडरसन ने जो केएल राहुल (0) को आउट कर शुरुआत की तो कोई भी भारतीय बल्लेबाज अधिक देर तक मैदान पर टिक नहीं सका। रोहित शर्मा (19) और अजिंक्य रहाणे (18) ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके। विकेटों के पतझड़ से नतीजा यह रहा कि भारतीय पहली पारी महज 78 रनों पर सिमट गई। विराट का दांव पड़ा उल्टा, लंच तक गिरे 4 विकेटभारतीय कप्तान विराट कोहली ने आसमान में बादल छाए होने के बावजूद टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। एंडरसन ने उनके इस फैसले को गलत साबित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। उन्होंने लार्ड्स में पिछले मैच में शतक जड़ने वाले राहुल (00) को पहले ओवर में ही पवेलियन भेज दिया। राहुल ने आफ साइड से बाहर की गेंद को ड्राइव करने की कोशिश में बटलर को कैच थमाया। पुजारा (1) भी पांचवें ओवर में एंडरसन की गेंद पर विकेटकीपर को कैच दे बैठे। कोहली को एंडरसन ने 7वीं बार किया आउटकप्तान कोहली ने आठवें ओवर में रोबिनसन पर पारी का पहला चौका जड़ा लेकिन एंडरसन ने उन्हें भी बटलर के हाथों कैच कराके भारत का स्कोर 11वें ओवर में तीन विकेट पर 21 रन कर दिया। कोहली ने सात रन बनाए। यह 7वां मौका था जब एंडरसन ने कोहली को टेस्ट में आउट किया। रोहित और रहाणे ने इसके बाद पारी को संभाला। दोनों ने बेहद सतर्कता के साथ बल्लेबाजी की और इस बीच इंग्लैंड के गेंदबाजी आक्रमण की कमजोर कड़ी सैम करेन के खिलाफ कुछ अच्छे शॉट लगाए। रहाणे ने भी किया निराशरहाणे ने इस तेज गेंदबाज पर दो जबकि रोहित ने सुबह के सत्र का एकमात्र चौका जड़ा। रहाणे ने क्रेग ओवरटन पर चौके के साथ 25वें ओवर में टीम का स्कोर 50 रन के पार पहुंचाया लेकिन अगले ओवर में रोबिन की गेंद पर विकेट के पीछे कैच दे बैठे। एंडरसन की अगुआई में इंग्लैंड के सभी गेंदबाजों ने सटीक लाइन और लेंथ के साथ गेंदबाजी की जिससे भारतीय बल्लेबाजों को रन बनाने में परेशानी का सामना करना पड़ा। लंच के बाद लगी विकेटों की लाइनलंच के बाद जब भारतीय टीम बैटिंग के लिए उतरी तो विकेटों की लाइन लग गई। पंत (2) को रॉबिन्सन ने जोश बटलर के हाथों कैच कराया तो ओवर्टन ने रोहित शर्मा (19) और मोहम्मद शमी (0) को एक ओवर में लगातार दो गेंदों में चलता करते हुए स्कोर 7 विकेट पर 67 रन कर दिया। 67 पर गिरे 4 विकेटइसके अगले ही ओवर में सैम करन ने रविंद्र जडेजा (4) और जसप्रीत बुमराह (0) को लगातार दो गेंदों में आउट किया। इस तरह भारत के 4 विकेट 67 के स्कोर पर ही गिर गए। मोहम्मद सिराज (3) के आउट होते ही भारतीय पारी 78 रनों पर सिमट गई। इंग्लैंड के लिए जेम्स एंडरसन और ओवर्टन ने सबसे अधिक 3-3 विकेट झटके, जबकि रॉबिन्सन और सैम करन के नाम 2-2 विकेट रहे।

No comments:

Post a Comment