Wednesday, August 25, 2021

Cheerio-Cheerio... पवेलियन लौटते कोहली को अंग्रेज फैंस ने दिया ऐसा सेंड ऑफ, वीडियो वायरल August 25, 2021 at 02:57AM

लीड्सअनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने स्विंग गेंदबाजी का शानदार नमूना पेश करते हुए तीसरे क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन लंच से पहले तीन विकेट चटकाए जिससे भारत चार विकेट पर 56 रन बनाकर संकट में है। एंडरसन (छह रन पर तीन विकेट) ने मैच के पहले घंटे में ही सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल (0), चेतेश्वर पुजारा (1) और कप्तान विराट कोहली (7) को पवेलियन भेज दिया। जब एंडरसन ने विराट कोहली को आउट किया तो इंग्लैंड के फैंस काफी उत्साहित हो गए। जश्न में डूबे कुछ कुछ फैंस विराट को 'cheerio' (गुडबाय) कहते हुए और बाय-बाय का इशारा करते देखे गए। इस मोमेंट का वीडियो इंग्लैंड क्रिकेट टीम के ऑफिशल फैन ग्रुप 'बार्मी आर्मी' के ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया गया है। वीडियो में दिख रहा है कि कोहली पवेलियन लौट रहे हैं। इस वीडियो को कुछ ही देर में हजारों व्यूज मिले हैं। उल्लेखनीय है कि विराट कोहली को एंडरसन ने टेस्ट में 7वीं बार आउट किया है। वह सर्वाधिक बार आउट करने के मामले में ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर नाथन लियोन के साथ संयुक्त रूप से पहले नंबर पर आ गए हैं। कोहली फिलहाल फॉर्म से जूझ रहे हैं। सीरीज के पहले मुकाबले की पहली पारी में भी एंडरसन ने उन्हें गोल्डन डक किया था। लंच से पहले एक और झटका बता दें कि सस्ते में 3 बड़े विकेट गरने के बाद सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (नाबाद 15) और अजिंक्य रहाणे (18) ने इसके बाद 15 ओवर तक इंग्लैंड के गेंदबाजों को सफलता से महरूम रखा लेकिन तेज गेंदबाज ओली रोबिनसन (13 रन पर एक विकेट) ने लंच से पहली की अंतिम गेंद पर रहाणे को आउट करके भारत की मुश्किलें बढ़ा दी। एंडरसन की अगुआई में इंग्लैंड के सभी गेंदबाजों ने सटीक लाइन और लेंथ के साथ गेंदबाजी की जिससे भारतीय बल्लेबाजों को रन बनाने में परेशानी का सामना करना पड़ा। ये रही भारतीय बल्लेबाजों की बड़ी कमजोरीसुबह के सत्र में इंग्लैंड के गेंदबाजों के दबदबे का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि लंच से पहले 25.5 ओवर में सिर्फ पांच चौके लगे। भारतीय बल्लेबाजों को ऑफ साइड से बाहर की गेंद से छेड़छाड़ का खामियाजा भुगतना पड़ा और अब तक चारों बल्लेबाज विकेटकीपर जोस बटलर को कैच देकर आउट हुए हैं। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने आसमान में बादल छाए होने के बावजूद टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। एंडरसन ने उनके इस फैसले को गलत साबित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी।

No comments:

Post a Comment