Wednesday, August 25, 2021

हेडिंग्ले टेस्ट में नहीं मिली रविचंद्रन अश्विन को जगह, विराट कोहली ने बताई वजह August 25, 2021 at 12:00AM

लीड्स भारत ने हेडिंग्ले टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारतीय टीम ने इस मैच में अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है। इस पिच पर घास कम थी और माना जा रहा था कि भारत अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को मौका मिल सकता है लेकिन भारत ने अपनी विनिंग टीम के साथ ही उतरने का फैसला किया। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने हालांकि इसके पीछे की वजह भी बताई। कोहली ने टॉस जीतकर कहा- 'हम उसी टीम के साथ उतर रहे हैं।' कोहली से जब पूछा गया कि इंग्लैंड की टीम में पांच बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं ऐसे में क्या अश्विन को मौका देने पर विचार नहीं किया गया। भारतीय कप्तान ने कहा, 'हमने अश्विन के बारे मे जरूर सोचा लेकिन इंग्लैंड की परिस्थितियों में तेज गेंदबाज को मौका देने का दबाव हमेशा रहता है।' रविंद्र जडेजा को इस सीरीज में अभी तक कोई विकेट नहीं मिला है। उन्होंने कुल 44 ओवर बोलिंग की है। हालांकि भारतीय कप्तान ने कहा कि इस मैच में जडेजा की भूमिका ज्यादा होगी। उन्होंने कहा, 'जडेजा इस मैच में काफी अधिक बोलिंग करेंगे क्योंकि परिस्थितियां उनके अनुकूल होंगी।' भारतीय कप्तान ने टीम के सलामी बल्लेबाजों रोहित शर्मा और केएल राहुल की भी तारीफ की। उन्होंने कहा कि इस जोड़ी ने अभी तक सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया है। उम्मीद करते हैं कि वह ऐसे जारी रख पाएंगे। कोहली ने काफी समय से शतक नहीं बना पाए हैं। हालांकि उन्होंने कहा कि आप हमेशा अच्छा करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि मैं नेट्स में गेंद को अच्छा हिट कर रहा हूं लेकिन मेरा ज्यादा ध्यान इस बात पर रहता है कि मैं टीम के प्रदर्शन में कितना योगदान करता हूं।

No comments:

Post a Comment