Saturday, August 14, 2021

भारत के रिव्यू लेने पर आखिर माइकल वॉन को क्यों आ रहा है मजा, कर डाली भविष्यवाणी August 13, 2021 at 11:16PM

लंदन माइकल वॉन (Michael Vaughan) का मानना है कि भारतीय टीम को DRS को लेकर अपने रवैये में जल्द ही बदलाव करने की जरूरत है। शुक्रवार को भारतीय टीम ने अपने दो रिव्यू बेकार किए और वह भी सिर्फ दो ओवर के अंतराल पर। कमाल की बात यह है कि दोनों बार क्रीज पर बल्लेबाज इंग्लैंड टीम के कप्तान जो रूट थे। डीआरएस को लेकर भारतीय टीम के फैसले सवालों के घेरे में रहे हैं। कप्तान के इस मामले में फैसले गलत साबित हुए हैं। इस पर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान वॉन ने कहा कि डीआरएस को लेकर भारतीय रवैये से उनकी हंसी छूट जाती है। क्रिकबज के साथ बातचीत में वॉन ने कहा कि जहां तक बात डिसिजन रिव्यू की बात है मेहमान टीम के फैसले बेहतर साबित हुए हैं। वॉन ने कहा, 'जब मैंने सभी को एक साथ DRS का इशारा करते देखा तो हंसते-हंसते मेरी आंखों में आंसू आ गए। एक मिनट के लिए वह किसी सरकार की तरह लग रहे थे। उन्हें डीआरएस को लेकर अपने इस रवैये में बदलाव की जरूरत है। ऐसे सही नतीजे नहीं आ रहे हैं। उन्हें अन्य लोगों को साथ लाने, ऐसे लोग जो अधिक अनुभवी हों, की जरूरत है।' वॉन ने कहा, 'भारतीय टीम का रवैया देखकर मुझे हंसी आने लगी। एक चीज जो मैंने महसूस की वह यह कि इंग्लैंड की टीम रिव्यू लेने के मामले में कहीं बेहतर है। अगर सीरीज का फैसला बेहतर तरीके से रिव्यू लेने के आधार पर हुआ तो इंग्लैंड की टीम सीरीज जीतन वाली है।' भारतीय टीम ने 21वें ओवर की आखिरी गेंद पर पहला रिव्यू लिया। और दूसरा रिव्यू 23वें ओवर की दूसरी गेंद पर लिया। दोनों ही मौकों पर सिराज की गेंद जो रूट के पैड पर लगी थी। हालांकि दोनों रिव्यू में साफ हो गया कि गेंद विकेट को मिस कर रही थी। नतीजा यह हुआ कि भारतीय टीम ने दोनों रिव्यू गंवा दिए। ऋषभ पंत ने हालांकि कोहली को दूसरा रिव्यू नहीं लेने को कहा था लेकिन कोहली ने इसे अनसुना कर दिया।

No comments:

Post a Comment