Saturday, August 14, 2021

कोच बनने की राह पर इरफान पठान, राहुल द्रविड़ को कहा शुक्रिया August 14, 2021 at 12:11AM

नई दिल्ली भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया है। हालांकि खेल के बारे में बारीकी से सीखने का उनका रवैया अब भी कायम है। शुक्रवार यानी 13 अगस्त को उन्होंने इंस्टाग्राम पर इस बात की जानकारी दी कि उन्होंने नैशनल क्रिकेट अकादमी और बीसीसीआई का लेवल-2 हाईब्रिड कोचिंग का कोर्स पूरा कर लिया है। यह आठ दिन का इवेंट था जिसमें कई बड़े खिलाड़ियों ने भाग लिया। इरफान ने एक तस्वीर साझा की जिसमें यूसुफ पठान, नमन ओझा, अभिषेक नायर, अशोक डिंडा, वीआरवी सिंह और परवेज रसूल भी नजर आ रहे हैं। इरफान ने एनसीए के प्रमुख राहुल द्रविड़ और अन्य फैकल्टी सदस्यों को शुक्रिया अदा किया। इसके साथ ही उन्होंने भारतीय क्रिकेट की बेहतरी में योगदान के लिए एनसीए का शुक्रिया अदा किया। इरफान ने कहा, 'अपने फैंस के साथ यह खबर साझा करते हुए मुझे खुशी हो रही है कि मैंने लेवल 2 हाइब्रिड कोर्स एनसीए और बीसीसीआई पर पूरा कर लिया है। मैं राहुल भाई और फैकल्टी का धन्यवाद देना चाहता हूं कि उन्होंने मुझे और अन्य खिलाड़ियों को इन आठ शानदार दिनों के लिए सीखने का मौका दिया! यह हमेशा चलती रहने वाली प्रक्रिया है और सही एटिट्यूड से आप सिर्फ बेहतर हो सकते हैं।' कई पूर्व क्रिकेटर्स को एक फ्रेम में देखकर कई कॉमेंट्स आने लगे। इस कोचिंग कोर्स के बाद यह उम्मीद की जा सकती है कि इरफान अब मेंटॉरशिप में अधिक सक्रिय भूमिका निभाते नजर आएंगे। यह युवा भारतीय क्रिकेटर्स के लिए काफी अच्छी खबर है क्योंकि उन्हें भारत के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर्स में से एक से सीखने का मौका मिलेगा।

No comments:

Post a Comment