Saturday, August 14, 2021

द्रविड़ अकेले नहीं ये चार दिग्गज भी दावेदार, ले सकते हैं हेड कोच रवि शास्त्री की जगह August 14, 2021 at 01:30AM

नई दिल्ली रवि शास्त्री की अगुवाई में टीम इंडिया ने कई द्विपक्षीय सीरीज जीती। घर पर इंग्लैंड को हर फॉर्मेट में हराया। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल तक पहुंची। ऑस्ट्रेलिया जाकर दो बार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी हथियाई। मगर भारत को एक भी आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीता पाए। शास्त्री का यह दूसरा कार्यकाल है जो इस साल यूएई में होने वाले वर्ल्ड टी-20 के बाद खत्म होने वाला है। चर्चा गर्म है कि बतौर कोच उन्हें शायद ही लगातार तीसरा कार्यकाल मिल पाए, ऐसे में बीसीसीआई का अगला लक्ष्य नए कोच का चुनाव होगा। टॉम मूडी: पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर टॉम मूडी की गिनती दुनिया के सर्वश्रेष्ठ कोच में होती है। आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के कोच रह चुके मूडी ने अपने कार्यकाल में टीम को 2016 में चैंपियन भी बनाया है। टॉम की कोचिंग में सनराइजर्स हैदराबाद के खेल में लगातार सुधार हुआ। महेला जयवर्धने: श्रीलंका के सर्वकालिक महान बल्लेबाजों में शुमार जयवर्धने इन दिनों कोचिंग में हाथ आजमां रहे हैं। पूर्व कप्तान महेला इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बल्लेबाजी कोच की जिम्मेदारी भी निभा चुके हैं। आईपीएल की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस भी उन्हें के नेतृत्व में मैदान पर उतरती है। माइक हेसन: न्यूजीलैंड से निकलकर दुनिया भर में अपनी अलग छवि बनाने वाले कोच। हेसन टीम इंडिया के कोच पद के लिए एक परफेक्ट उम्मीदवार होंगे। ब्लैक कैप्स क्रिकेट में जो क्रांतिकारी बदलाव आए हैं, ब्रैंडन मैक्कुलम के बाद अगर किसी को इसका श्रेय जाता है तो वह हेसन ही हैं। वर्तमान में वह आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के डायरेक्टर ऑफ ऑपरेशंस हैं। वीवीएस लक्ष्मण: पूर्व भारतीय मध्यक्रम बल्लेबाज लक्ष्मण के पास भी लंबा अनुभव है। आईपीएल में वह सनराइजर्स हैदरबाद के लिए टॉम मूडी के साथ मिलकर युवाओं को निखारते हैं। विश्व क्रिकेट में चुनिंदा क्रिकेटर्स हुए जो कलाई के सहारे रन बनाने हैं, 'वैरी वैरी स्पेशल' लक्ष्मण उन्हीं में से एक हैं। राहुल द्रविड़: अंत में वह नाम जिसकी दावेदारी शायद सबसे ज्यादा मजबूत है। संन्यास के बाद द्रविड़ लगातार जूनियर क्रिकेटर्स के बीच काम कर रहे थे। अंडर-19 और इंडिया ए टीम को कोचिंग दे रहे थे। नेशनल क्रिकेट अकादमी के डायरेक्टर भी थे। श्रीलंका के खिलाफ हाल ही में खत्म हुई तीन वनडे और इतने ही मैच की टी-20 सीरीज में उन्हें कोच नियुक्त किया गया था। शिखर धवन की कप्तानी वाली उस टीम ने वनडे सीरीज 2-1 से जीता तो टी-20 सीरीज 1-2 से हार झेलनी पड़ी।

No comments:

Post a Comment