Saturday, August 14, 2021

खुशखबरी! गोल्डन बॉय नीरज का कोरोना टेस्ट नेगेटिव, 2 दिन से आ रहा था तेज बुखार August 14, 2021 at 12:48AM

नई दिल्लीतोक्यो ओलिंपिक के स्वर्ण पदक विजेता भाला फेंक ऐथलीट नीरज चोपड़ा को पिछले दो दिनों से तेज बुखार है। डॉक्टरों की सलाह पर उनका कोविड टेस्ट किया गया जिसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है। बुखार के कारण वह हरियाणा सरकार के सम्मान समारोह में भी शामिल नहीं हो सके थे। नीरज के एक करीबी ने बताया कि ऐथलीट अब स्वस्थ हो रहे हैं। करीबी ने कहा, ‘कल तक उनका तापमान 103 डिग्री था लेकिन अब वह बेहतर हैं। उनकी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है। डॉक्टरों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है। उनका कार्यक्रम काफी व्यस्त रहा जिसके कारण वह बीमार पड़े।’ उन्होंने कहा, ‘नीरज शायद आज शाम को राष्ट्रपति भवन में कार्यक्रम में शिरकत कर सकते हैं। वह सीधे यहां पहुंचेंगे। अन्य खिलाड़ी फिलहाल अशोका होटल में हैं।’ नीरज ने तोक्यो में 87.58 मीटर जैवलिन थ्रो करते हुए इतिहास रचा था। वह ट्रैक ऐंड फील्ड में गोल्ड जीतने वाले पहले भारतीय ऐथलीट बने थे, जबकि ओवरऑल शूटर अभिनव बिंद्रा के बाद दूसरे खिलाड़ी रहे।

No comments:

Post a Comment