Saturday, August 14, 2021

लॉर्ड्स टेस्ट में भारत के हाथ से छूटा कंट्रोल, जो रूट के धांसू शतक से इंग्लैंड ने ली बढ़त August 14, 2021 at 07:46AM

लंदनजो रूट (321 गेंदों में 18 चौके की मदद से नाबाद 180 रन) की कप्तानी पारी के दम पर इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन पहली पारी में सभी विकेट खोकर 391 रन बनाए। भारत ने पहली पारी में 364 रन बनाए थे, जिसके आधार पर इंग्लैंड ने 27 रनों की बढ़त ली। रूट के अलावा जॉनी बेयरस्टो ने 57 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली, जबकि भारत के लिए मोहम्मद सिराज ने 4 और ईशांत शर्मा ने 3 विकेट झटके। शमी के नाम दो विकेट रहा। जेम्स एंडरसर के रूप में आखिरी विकेट गिरते ही स्टंप्स की घोषणा हो गई। इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी नहीं थी, लेकिन कप्तान जो रूट ने मैराथन पारी खेलते हुए मैच को भारत के शिकंजे से बाहर करा लिया है। अब चौथे दिन जब भारतीय टीम दूसरी पारी का आगाज करेगी तो रोहित शर्मा और केएल राहुल से एक बार फिर शानदार शुरुआत की उम्मीद होगी। कप्तान विराट कोहली, उपकप्तान अजिंक्य रहाणे और सीनियर बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा भी अपनी कमजोरियों को दूर करते हुए भारत को बड़े स्कोर तक ले जाना चाहेंगे। रूट और बेयरस्टो की धांसू बैटिंगइससे पहले इंग्लैंड ने सुबह के सत्र में एक भी विकेट नहीं गंवाया था। सिराज ने हालांकि काफी शॉर्ट और वाइड गेंद फेंकी जिससे बल्लेबाजों ने चौके से काफी रन जुटाए। रूट ने तीसरे दिन की शुरुआत से ही भारतीय गेंदबाजों के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी जारी रखी और उन्हें दूसरे छोर पर बेयरस्टो के रूप में अच्छा जोड़ीदार मिला जिन्होंने अपना 22वां अर्धशतक पूरा किया। इन दोनों ने चौथे विकेट के लिये 121 रन जोड़े और इस भागीदारी का अंत सिराज ने किया। रूट का 22वां शतकइंशात ने फुल लेंथ गेंद पर बटलर को बोल्ड किया। इस बीच रूट ने तेजी से एक रन चुराकर अपना 22वां और सीरीज में दूसरा शतक पूरा किया। वह एक सत्र में पांच शतक जड़ने वाले इंग्लैंड के पहले कप्तान भी बन गए। जसप्रीत बुमराह (20 ओवर में 62 रन) को छोड़कर कोई भी तेज गेंदबाज इन दोनों बल्लेबाजों को परेशानी में नहीं डाल सका जिससे इस जोड़ी ने इच्छानुसार चौके लगाए। हालांकि, बुमराह को विकेट नहीं मिला। पहले ही सत्र में भारतीय गेंदबाजों ने खोया कंट्रोलरूट ने सत्र की शुरुआत सिराज पर स्क्वेयर ड्राइव से चौका लगाकर की जिससे वह सीरीज में लगातार तीसरी बार 50 से ज्यादा रन के स्कोर पर पहुंचे। शमी और सिराज की गेंदों पर शुरुआती आधे घंटे में छह चौके लग चुके थे। शुरुआती आधे घंटे में केवल दो ओवर ही मेडन डाले जा सके जिसमें 54 रन बने जिससे पहले दो दिन तक दबदबा बनाने वाली भारतीय टीम अचानक से बैकफुट पर पहुंचने लगी। रूट को नहीं रोक सके इंडियंसएक ओर विकेट गिरते रहे, लेकिन जो रूट ने अपनी धांसू बैटिंग जारी रखी। उन्होंने 266वीं गेंद पर ईशांत शर्मा को चौका जड़ते हुए 150 रन पूरे किए। इस दौरान दूसरे छोर से विकेट गिरते रहे। मोईन अली (27) को ईशांत ने कोहली के हाथों कैच आउट कराया तो अगली ही गेंद पर सैम करन (0) को रोहित के हाथों कैच आउट कराते हुए भारत को 111वें ओवर में दो सफलता दिला दी। ओली रॉबिन्सन को 6 रन के निजी स्कोर पर सिराज ने LBW किया तो मार्क वुड 5 रन बनाकर रन आउट हुए। हालांकि, इस दौरान बेहद खराब शुरुआत करने वाले इंग्लैंड ने बढ़त बना ली। आखिरी विकेट के रूप में जेम्स एंडरसन आउट हुए। उन्होंने 16 गेंदों का सामना किया, लेकिन खाता नहीं खोल सके। कप्तान जो रूट 321 गेंदों में 18 चौके की मदद से 180 रन बनाकर नाबाद लौटे।

No comments:

Post a Comment