Thursday, August 12, 2021

पहले दिन भारत का स्कोर 276/3, राहुल का नाबाद शतक, रोहित की दमदार पारी August 12, 2021 at 08:48AM

लंदन केएल राहुल के शानदार शतक और रोहित शर्मा (83) की धांसू फिफ्टी के बूते भारत ने दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन अपना दबदबा बनाए रखा। लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर हो रहे दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर भारत को बल्ला थमाया था। स्टंप्स तक टीम इंडिया ने तीन विकेट के नुकसान पर 275 रन बना लिए हैं। ओपनिंग करने आए राहुल (127) और उपकप्तान अजिंक्य रहाणे (1) नाबाद लौटे। इंग्लैंड की ओर से दो विकेट एंडरसन तो कोहली का बड़ा विकेट रॉबिन्सन ने लिया। पांच मैच की टेस्ट सीरीज का यह दूसरा मुकाबला है। केएल राहुल के नाबाद 127 रनमैच से पहले केएल राहुल प्लेइंग इलेवन का हिस्सा भी नहीं होते, लेकिन खिलाड़ियों की चोट ने उन्हें दो साल बाद टीम में वापसी का मौका दिया। भारत का स्कोर जब 100 रन पहुंचा तो उसमें राहुल का योगदान केवल 16 रन था। राहुल ने पहले रोहित की बल्लेबाजी का पूरा लुत्फ उठाया, उन्होंने मोईन अली पर लांग ऑफ क्षेत्र में छक्का जड़कर अपने हाथ खोले और फिर वुड पर दो खूबसूरत चौके लगाए, उन्होंने रॉबिन्सन पर तीन रन लेकर अपना 13वां अर्धशतक पूरा किया। फिर मार्क वुड को चौका मारते हुए उन्होंने 212 गेंद में अपना छठा शतक पूरा किया। रोहित और राहुल की शतकीय साझेदारीरोहित शर्मा शतक से चूक गए, लेकिन केएल राहुल के साथ उनकी लाजवाब शतकीय साझेदारी के दम पर विश्व क्रिकेट के कई कीर्तिमान ध्वस्त हुए। भारत को पहले बल्लेबाजी के लिये आमंत्रित किये जाने के बाद रोहित ने 145 गेंदों पर 83 रन की पारी खेली जिसमें 11 दर्शनीय चौके और एक छक्का शामिल है। उन्होंने राहुल (248 गेंदों पर नाबाद 127 रन) के साथ पहले विकेट के लिए 126 रन जोड़े। यह लॉर्ड्स पर भारत की तरफ से पहले विकेट के लिए तीसरी और 1974 के बाद पहली शतकीय साझेदारी है। जब लग रहा था कि रोहित विदेशी सरजमीं पर अपना पहला शतक लगा लेंगे तब एंडरसन ने दो आउटस्विंगर करने के बाद अंदर आती गेंद पर रोहित की गिल्लियां गिराई। एंडरसन को खली साथी की कमीइंग्लैंड के गेंदबाजों में जेम्स एंडरसन (52 रन देकर दो विकेट) ही प्रभावी दिखे, लेकिन उन्हें दूसरे छोर से अदद सहयोगी की कमी खली, उनके साथी स्टुअर्ट ब्रॉड चोटिल होने के कारण श्रृंखला से बाहर हो चुके हैं। रोहित ने बारिश से प्रभावित पहले सत्र में शुरुआती एक घंटे में परिस्थितियों से सामंजस्य बिठाया, लेकिन इसके बाद उन्होंने अपने नैसर्गिक अंदाज में बल्लेबाजी की। रोहित ने एक ओवर में मारे चार चौकेभारत ने पहले दस ओवरों में 11 रन बनाए, लेकिन बल्लेबाज किसी भी समय दबाव में नहीं दिखे। पारी का पहला चौका 13वें ओवर में रोहित ने सैम करन पर लगाया, उन्होंने पहली 50 गेंदों पर 13 रन बनाए थे, लेकिन इसके बाद हिटमैन ने ‘गियर’ बदला और करन के अगले ओवर में चार चौके लगाकर स्कोर बोर्ड को गति दी। रोहित ने ओली रॉबिन्सन पर एक रन लेकर टेस्ट मैचों में 13वां अर्धशतक पूरा किया और इसके बाद मार्क वुड की गेंद छह रन के लिए भेजी। पुजारा फिर फेल, विराट फिफ्टी से चूकेचेतेश्वर पुजारा (23 गेंदों पर नौ रन) क्रीज पर उतरने के बाद किसी भी समय सहज नहीं दिखे। उन्होंने बाहर जाती गेंदों से छेड़ने का प्रयास किया और एंडरसन की एक ऐसी ही गेंद पर स्लिप में कैच दिया। एंडरसन किसी एक मैदान पर भारत के खिलाफ सर्वाधिक (30) विकेट लेने वाले गेंदबाज बने। फिर नए बल्लेबाज के रूप में आए कप्तान कोहली ने राहुल का साथ निभाया। दिन के खेल में जब पांच-छह ओवर ही बचे थे तब भारतीय कप्तान विराट कोहली आउट हो गए। रॉबिन्सन की गेंद पर बल्ले का बाहरी किनारा लेते हुए गेंद पहली स्लिप में खड़े विपक्षी कप्तान रूट के हाथों में समां गई। कोहली ने 103 गेंद में 42 रन बनाए।

No comments:

Post a Comment