Thursday, August 12, 2021

ओलिंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा ने वर्ल्ड रैंकिंग में लगाई लंबी छलांग, दूसरे नंबर पर पहुंचे August 12, 2021 at 01:07AM

नई दिल्ली तोक्यो ओलिंपिक में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रचने वाले भारतीय चोपड़ा (Neeraj Chopra) वर्ल्ड एथलेटिक्स रैंकिंग में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। नीरज ने हाल में संपन्न ओलिंपिक में स्वर्ण पदक अपने नाम किया था। डेब्यू ओलिंपिक में नीरज () ने भाला फेंक स्पर्धा के फाइनल में 87.58 मीटर थ्रो कर पहला स्थान हासिल किया। नीरज के रैंकिंग में 1315 अंक हैं। इस लिस्ट में जर्मनी के जोहानेस वेटर 1396 अंक के साथ टॉप पर बने हुए हैं। तोक्यो ओलिंपिक में हिस्सा लेने से पहले नीरज की वर्ल्ड रैंकिंग 16 थी। वेटर के लिए तोक्यो ओलिंपिक कुछ खास नहीं रहा। वह इस ओलिंपिक में खिताब के प्रबल दावेदार के रूप में उतरे थे लेकिन वह फाइनल में टॉप 8 में भी जगह नहीं बना सके। वेटर को 9वें स्थान से संतोष करना पड़ा। पोलैंड के मार्सिन क्रुकोवस्की 1302 अंकों के साथ तीसरे जबकि तोक्यो में रजत पदक जीतने वाले चेक गणराज्य के जैकब वाडलेज 1298 अंकों के साथ चौथे स्थान पर हैं। जर्मनी के जूलियन वेबर 1291 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर हैं। 13 साल बाद भारत को ओलिंपिक में व्यक्तिगत स्पर्धा में मिला गोल्ड नीरज चोपड़ा ओलिंपिक में ट्रैक एंड फील्ड में स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय हैं। नीरज निशानेबाज अभिनव बिंद्रा के बाद ओलिंपिक में व्यक्तिगत स्वर्ण पदक जीतने वाले दूसरे भारतीय हैं। बिंद्रा ने बीजिंग ओलिंपिक में गोल्ड अपने नाम किया था। वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड जीतने पर है नजर नीरज की नजरें अब वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड जीतने पर लग गई है। उनका कहना है कि वह अगले साल वर्ल्ड चैंपियनशिप में पदक जीतना चाहते हैं। भारत की ओर से वर्ल्ड चैंपियनशिप में पूर्व लॉन्ग जंपर अंजू बॉबी जॉर्ज ने कांस्य पदक जीता है। इसके बाद कोई भारतीय वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में कोई पदक नहीं जीत सका है।

No comments:

Post a Comment